IPL 2022, RCB vs RR: जोस बटलर और युजवेंद्र चहल का ऑरेंज कैप और पर्पल कैप पर कब्जा बरकरार, आरसीबी के खिलाड़ी दे रहे हैं चुनौती

By Aditya tiwari On April 27th, 2022
IPL 2022, LSG vs KKR: पर्पल कैप पर युजवेंद्र चहल का दबदबा अब और हुआ मजबूत, इतने विकटों से बना ली है बढ़त

आज पुणे के एमसीए स्टेडियम में आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 39वां मैच खेला गया. जहाँ पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) और राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) आमने-सामने थी. फाफ डू प्लेसिस (FAF DU PLESSIS) ने टॉस जीत गेंदबाजी का फैसला किया था. जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम ने 20 ओवर में मात्र 144 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा आरसीबी (RCB) नहीं कर पायी और 29 रनों से मैच हार गई. ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस अब और रोमांचक हो गई है.

जोस बटलर को ऑरेंज कैप की रेस में चुनौती दे रहे हैं शिखर धवन

IPL 2022, RCB vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को हराकर पॉइटंस टेबल में किया बड़ा उलटफेर, प्लेऑफ की उम्मीदें अभी भी हैं जिंदा

IPL 2022, RCB vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को हराकर पॉइटंस टेबल में किया बड़ा उलटफेर, प्लेऑफ की उम्मीदें अभी भी हैं जिंदा

ऑरेंज कैप की रेस में अभी भी पहले स्थान पर राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) के जोस बटलर (JOS BUTTLER) का नाम बरकरार है. जिन्होंने अब तक 8 मैचों में 499 रन बनाए हैं. चौथे नंबर पर अब गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांडया नजर आ रहे हैं. इन्होंने 6 मैचों में अब तक 295 रन बनाए हैं. ऑरेंज कैप की रेस में अब तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के शिखर धवन नजर आ रहे हैं.

जिन्होंने अब 8 मैच में 302 रन बनाए हैं. रेस में दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपरजांयट के कप्तान केएल नजर आ रहे हैं. जो लगातार बल्ले से अपना योगदान दे रहे हैं. अब तक उन्होंने 8 मैच में 368 रन बनाए हैं. ऑरेंज कैप (ORANGE CAP) की रेस में 5वें नंबर पर आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस नजर आ रहे हैं. जिन्होंने अब तक 278 रन बनाए हैं.

युजवेंद्र चहल को पर्पल कैप की रेस में चुनौती दे रहे हैं वानिंदु हसरंगा

IPL 2022, RCB vs RR, STAT: इस मैच में बने 8 बड़े रिकॉर्ड, विराट कोहली के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, रविचंद्रन अश्विन ने रच दिया इतिहास

IPL 2022, RCB vs RR, STAT: इस मैच में बने 8 बड़े रिकॉर्ड, विराट कोहली के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, रविचंद्रन अश्विन ने रच दिया इतिहास

पर्पल कैप (PURPLE CAP) की रेस में नंबर एक पर अभी भी राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) 18 विकेट लेकर काबिज हैं. नंबर 2 पर अब सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T NATRAJAN) नजर आ रहे हैं. जिन्होंने अब तक 15 विकेट लिए हैं.

पर्पल कैप की रेस में अब 5वें स्थान पर अब दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव (KULDEEP YADAV) 13 विकेटों के साथ पहुँच गए हैं. इस रेस में नंबर 3 पर 14 विकेटो के साथ अब चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) के ड्वेन ब्रावो हैं. 13 विकेटो के साथ अब आरसीबी के वानिंदु हसरंगा पर्पल कैप की रेस में नंबर 4 पर नजर आ रहे हैं.

Tags: ऑरेंज कैप, जोस बटलर, पर्पल कैप, युजवेंद्र चहल,