IPL 2022, RCB vs RR: युजवेंद्र चहल और जोस बटलर ने पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की रेस को बनाया मजेदार, दिग्गजो का दावा मजबूत

By Aditya tiwari On April 6th, 2022
पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की रेस को जोस बटलर और युजवेंद्र चहल ने बनाया रोमांचक

आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 13वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जहाँ राजस्थान रॉयल्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR)  की टीम नजर आई. फाफ डू प्लेसिस (FAF DU PLESSIS) ने टॉस जीत गेंदबाजी का फैसला किया. जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) की टीम ने 20 ओवर में 169 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने 4 विकेट से कर लिया. ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में राजस्थान के खिलाड़ियो का दावा मजबूत है.

जोस बटलर ने ऑरेंज कैप के लिए दी ईशान किशन को चुनौती

जोस बटलर ने हारे हुए मैच में रच दिया एक नया इतिहास, मैच में बने 8 बड़े रिकॉर्ड

IPL 2022 RCB vs RR JOS BUTTLER

मुंबई इंडियंस के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (ISHAN KISHAN) का अब ऑरेंज कैप पर दावा थोड़ा कमजोर हुआ हैं जिसके कारण वो अब दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने अब तक 2 मैचों में ही 135 रन बनाए हैं. वहीं अब ऑरेंज कैप की रेस में पहले नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के भी विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (JOS BUTTLER) नजर आ रहे हैं, जिन्होंने अब तक 3 मैचों में 205 रन ही बनाए हैं.

ऑरेंज कैप की रेस में नंबर 4 पर अब लखनऊ सुपरजांयट के दीपक हुड्डा (DEEPAK HOODA) 119 रनों के साथ नजर आ रहे हैं. इस दौरान फाफ डू प्लेसिस नंबर 3 पर 122 रनों के साथ पंहुच गए हैं. जो लगातार बल्ले से अपना योगदान देते हुए नजर आ रहे हैं. नंबर 5 पर मौजूदा समय में राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) के शिमरॉन हेटमायर नजर आ रहे हैं. जिन्होंने अब तक 109 रन बनाए हैं.

पर्पल कैप पर युजवेंद्र चहल का दावा मजबूत

युजवेंद्र चहल हार के बाद भी छाए तो वहीं विराट कोहली को फैंस ने किया ट्रोल 

YUZVENDRA CHAHAL HIT KOHLI TROLL

पर्पल कैप (PURPLE CAP) की रेस में अभी भी नंबर 1 पर कोलकाता नाईट राइडर्स के उमेश यादव (UMESH YADAV) 8 विकेटों के साथ नजर आ रहे हैं. जबकि तीसरे नंबर पर अब लखनऊ सुपरजांयट के आवेश खान 7 विकेट पंहुच गए हैं. वहीं पर्पल कैप की रेस में नंबर 2 पर अब राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) नजर आ रहे हैं.

जिससे उनका अभी भी दावा मजबूत हुआ है. उन्होंने अब तक 7 विकेट लिए हैं. नंबर 5 पर अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) के वानिंदु हसरंगा ही नजर आ रहे हैं. जिन्होंने अब तक 6 विकेट हासिल किए हैं. वहीं पर्पल कैप की रेस में चौथे स्थान पर अब पंजाब किंग्स के राहुल चाहर (RAHUL CHAHAR) 6 विकेटों के साथ नजर आ रहे हैं.

Tags: जोस बटलर, युजवेंद्र चहल, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर,