IPL 2022, RCB vs PBKS, STAT: इस मैच में बने 13 बड़े रिकॉर्ड, खराब दौर में भी विराट कोहली ने रच दिया कई इतिहास

By Aditya tiwari On May 14th, 2022
IPL 2022: 3 खिलाड़ी जो नॉकआउट मैचों में अपनी टीमों के लिए साबित होंगे सबसे बड़े मैच विनर, खिताब के लिए इनका चलना जरूरी

आज मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 60वां मुकाबला खेला गया. जहाँ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) और पंजाब किंग्स (PUNJAB KINGS) एक दूसरे के खिलाफ थी. जिसमें फाफ डू प्लेसिस (FAF DU PLESSIS) ने टॉस जीत गेंदबाजी का फैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम ने 209 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा आरसीबी (RCB) नहीं कर सकी और 54 रनों से मुकाबला हार गई. इस मैच में 13 बड़े रिकॉर्ड बने हैं. वहीं विराट कोहली (VIRAT KOHLI) ने इतिहास रच दिया है.

इस मैच में बने 13 बड़े रिकॉर्ड, विराट कोहली ने रच दिया इतिहास

1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स (PUNJAB KINGS) की टीम 30 बार आमने-सामने हो चुकी है. जिसमें आरसीबी (RCB) की टीम ने 13 मैच जीता तो वहीं पंजाब ने 17 मुकाबले जीती है.

2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में 3 मुकाबले खेली है, और सभी में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.

3. विराट कोहली ने आज एक रन बनाते ही आईपीएल में 6500 रन पूरे कर लिए हैं. विराट कोहली (VIRAT KOHLI) ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

4. मंयक अग्रवाल ने आज पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल में 1500 रन बना लिए हैं.

5. विराट कोहली (VIRAT KOHLI) ने आज टी20 क्रिकेट में 10,500 रन बना लिए हैं.

6. मोहम्मद सिराज ने आज 100वां टी20 मुकाबला खेला है.

7. जॉनी बैरेस्टो (JONNY BAIRSTOW) ने आज 7 छक्के लगाकर आईपीएल में अपने 50 छक्के पूरे कर लिए हैं.

8. कगिसो राबाडा ने आज टी20 क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं.

9. रजत पाटीदार ने आज टी20 क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए हैं.

10. जॉनी बैरेस्टो (JONNY BAIRSTOW) ने आज 8वां अर्धशतक आईपीएल में लगाया है.

11. लियाम लिविंगस्टोन ने आज आईपीएल में चौथा अर्धशतक लगाया है.

IPL 2022, RCB vs PBKS: पंजाब किंग्स ने आरसीबी को 54 रनों से हराकर प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखीं, बैंगलोर के बल्लेबाज हुए फेल

IPL 2022, RCB vs PBKS: पंजाब किंग्स ने आरसीबी को 54 रनों से हराकर प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखीं, बैंगलोर के बल्लेबाज हुए फेल

12. सबसे तेज 200 टी20 विकेट:
राशिद खान (RASHID KHAN) – 134 मैच
सईद अजमल- 139 मैच
कगिसो रबाडा** – 146 मैच
उमर गुल – 147 मैच
लसिथ मलिंगा – 149 मैच

13. वानिंदु हसरंगा (WANINDU HASRANGA) ने आज 23वां विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम कर लिया है.

Tags: जॉनी बैरेस्टो, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, विराट कोहली,