IPL 2022, RCB vs PBKS: मैन ऑफ द मैच जॉनी बेयरस्टो ने खोल दिया अपने सफ़लता का राज़, इनको दिया अच्छे प्रदर्शन का श्रेय

By Akash Ranjan On May 14th, 2022
IPL 2022, RCB vs PBKS: मैन ऑफ द मैच जॉनी बेयरस्टो ने खोल दिया अपने सफ़लता का राज़, इनको दिया अच्छे प्रदर्शन का श्रेय

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 60वां मुकाबला आज मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। जिसमें पंजाब किंग्स (PUNJAB KINGS) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) आमने-सामने थी। फाफ डू प्लेसिस (FAF DU PLESSIS) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स (PBKS) ने 209 रन बनाए। जिस लक्ष्य का पीछा आरसीबी (RCB) की टीम नहीं कर सकी और 54 रनों से मुकाबला हार गई। जॉनी बेयरस्टो मैन ऑफ द मैच बने हैं.

मैन ऑफ द मैच बने जॉनी बेयरस्टो

जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) पंजाब किंग्स (PUNJAB KINGS) के लिए ऑर्डर में ऊपर जाने के बाद से कमाल का प्रदर्शन दिखा रहे है। सलामी बल्लेबाज के रूप में बेयरस्टो ने पंजाब के लिए अपना दूसरा अर्धशतक लगाया। जोश हेज़लवुड और मोहम्मद सिराज का सामना करते हुए जॉनी ने पावरप्ले में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। इसी का नतीजा रहा कि पंजाब ने पावरप्ले में 83 रन बनाए और शानदार शुरुआत की।

जॉनी बेयरस्टो को उनकी अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 29 गेंदों पर 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। बेयरस्टो की तूफ़ानी पारी ने बेंगलुरु के गेंदबाज़ों को दबाव में डाल दिया, जिसके बाद बेंगलुरु की टीम के सामने 210 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा हो गया।

जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने दिया बड़ा बयान

जॉनी बेयरस्टो इस सीजन में हिस्सा लेने देर से पहुंचे इसके बाद उन्होंने पंजाब के लिए मध्य क्रम में खेलना शुरू किया। मध्य क्रम में, जॉनी अपने आप को फिट नहीं पा रहे थे इस वज़ह से जॉनी अधिक रन नहीं बना सका। तब पंजाब की टीम के कप्तान मयंक ने खुद को नीचे कर जॉनी को ऊपर कर दिया।

यह कदम भले ही अग्रवाल के लिए व्यक्तिगत रूप से फायदेमंद नहीं रहा हो, लेकिन यह निश्चित रूप से टीम के लिए फायदेमंद रहा। जीत के बाद जॉनी बेयरस्टो ने पोस्ट मैच इंटरव्यू में बड़ी बात भी कही है। उन्होंने इस बात के पूरे-पूरे संकेत दिए हैं कि उन्हें ओपनिंग करना रास आ रहा है। इस बारे में बात करते हुए बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने कहा कि,

“ यह उन दिनों में से एक है जहां आप महसूस करते हैं कि यह आपका दिन है। आईपीएल में कई टैलेंडे गेंदबाज हैं और कभी-कभी आपको कोशिश करनी होती है कि आप उनकी लाइन और लेंथ को बिगाड़ें। इंग्लैंड के साथ खेलना और यहां खेलना पूरी तरह से अलग चीज है। आंकड़े बताते हैं कि मुझे बल्लेबाजी की शुरुआत करने में काफी मजा आता है।”

Tags: जॉनी बेयरस्टो, पंजाब किंग्स, मंयक अग्रवाल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर,