IPL 2022, RCB vs GT: ऑरेंज कैप की लिस्ट में अब भी कायम है जोस बटलर का दबदबा, टॉप-5 में हुई फाफ डु प्लेसिस की एंट्री

By Twinkle Chaturvedi On May 20th, 2022
IPL 2022, RCB vs GT: ऑरेंज कैप की लिस्ट में अब भी कायम है जोस बटलर का दबदबा, टॉप-5 में हुई फाफ डु प्लेसिस की एंट्री

आईपीएल 2022 का 67वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALORE) और गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) के बीच 19 मई 2022 को वानखेड़े स्टेडियम (WANKHEDE STADIUM)  में शाम 7ः30 बजे से खेला गया। आज के हुए मैच में ऑरेंज कैप की लिस्ट में बदलाव देखने को मिले हैं। आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस चौथे पायदान पर आ गए हैं। गुजरात कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 168 रन बनाए। विराट कोहली के 73 रन और ग्लेन मैक्सवेल की नाबाद 40 रनों की पारी से आरसीबी ने 18.4 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 8 विकटों से यह मुकाबला जीत लिया है।

ऑरेंज कैप का सरताज़ अब भी है जोस बटलर के नाम

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जोस बटलर (JOSS BUTTLER) ऑरेंज कैप की लिस्ट में अभी भी टॉप पर बरकरार है। जोस बटलर का सर्वाधिक स्कोर 116 इसे उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 65 गेंदों में 9 चौके और 9 छक्कों की मदद से बनाया है। बटलर ने 13 मैचों में 627 रन बनाए है। आईपीएल 2022 के ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे पायदान पर लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL RAHUL) शामिल है।

राहुल ने 14 मैचों में 56.37 के एवरेज़ के साथ 537 रन बनाए है जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है। ऑरेंज कैप की लिस्ट तीसरे पायदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स के क्विंटन डी कॉक (QUINTON DE KOCK) है, डी कॉक ने 14 पारियों में कुल 502 रन बनाए है उनका सर्वाधिक स्कोर 140 रन की नाबाद पारी है जिसे उन्होने कोलकाता नाईट राइ़डर्स के खिलाफ बनाया था।

ऑरेंज कैप की लिस्ट में चौथे पायदान पर आ गए है फाफ डु प्लेसिस

आज गुजरात टाइटंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (FAF DU PLESIS) ने 38 गेंदों में 5 चौको की मदद से 44 रनों की पारी खेली जिससे वो ऑरेंज कैप की लिस्ट में चौथे पायदान पर आ गए है।

डेविड वार्नर ऑरेंज कैप की लिस्ट में पांचवें पायदान पर है, उन्होंने 13 पारियों में कुल 427 रन बनाए है जिसमें 5 अर्धशतक शामिल है। ऑरेंज कैप की लिस्ट में छठे पायदान पर पंजाब किंग्स के शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) है, उन्होंने 13 मैचों में 46.12 के एवरेज़ के साथ 421 रन बनाए है। सातवें पायदान पर गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या है, पंड्या ने 14 मैचों में 413 रन बनाए है।

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी दीपक हुड्डा ऑरेंज कैप की लिस्ट में आठवें पायदान पर है, उन्होंने 14 पारियों में 406 रन बनाए है। शुभमन गिल (SHUBMAN GILL) ने लिस्ट में नौवें पायदान पर आ गए है। शुभमन ने 14 मैचों में 403 रन बनाए है, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है। दसवें पायदान पर कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर है अय्यर ने 14 मैचों में 401 रन बनाए हैं।

 

Tags: आईपीएल 2022, गुजरात टाइटंस, जोस बटलर, फाफ डु प्लेसिस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर,
Exit mobile version