IPL 2022, RCB vs CSK: मैन ऑफ द मैच शिवम दूबे ने युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कही ऐसी बात, जीत लिया फैंस का दिल

By Aditya tiwari On April 13th, 2022

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 22वां मुकाबल मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया. जहाँ चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) की टीमें आमने- सामने थी. फाफ डू प्लेसिस (FAF DU PLESSIS) ने टॉस जीत गेंदबाजी का फैसला किया. जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 20 ओवर में 216 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) नहीं कर सकी और 23 रनों से मैच हार गयी. शिवम दूबे ने 2 भारतीय दिग्गजो को दिया सफलता का श्रेय.

शिवम दूबे ने महेंद्र सिंह धोनी को दिया सफलता का राज

शिवम दूबे और वानिंदु हसरंगा ने बदला ऑरेंज कैप और पर्पल कैप का खेल

rcb vs csk orange cap purple cup

महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) को अपनी सफलता का श्रेय शिवम ने दिया है. शानदार बल्लेबाजी करके मैन ऑफ द मैच बने शिवम दूबे (SHIVAM DUBE) ने पोस्ट मैच प्रेजेटेशन सेरेमनी में कहा कि-

” हम पहली जीत की तलाश में थे और मैं वास्तव में खुश हूं कि मैंने टीम के लिए योगदान दिया. यह मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं इस बार बेसिक्स पर फोकस कर रहा हूं. मैंने कई सीनियर्स से बात की- माही भाई ने भी खेल को सुधारने में मेरी मदद की. उन्होंने कहा, ‘बस ध्यान केंद्रित करो, बस स्थिर रहो, बस कौशल को खेल में काम करने दो.”

युवराज सिंह को लेकर बोले शिवम दूबे

शिवम दूबे को देख फैंस को आई युवराज सिंह की याद, आरसीबी हुई जमकर ट्रोल

rcb-vs-csk yuvraj singh shivam dube

दिग्गज भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह (YUVRAJ SINGH) को शिवम अपना आदर्श मानते हैं. जिसके बारें में उन्होंने बड़ा खुलासा किया है. वहीं अपने बल्लेबाजी क्रम पर बोलते हुए शिवम दूबे ने कहा कि-

” मैं गेंद को वास्तव में अच्छी तरह से समय देना चाहता था. मैंने संतुलन बनाकर रखने की कोशिश की. युवी पा हमेशा बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए रोल मॉडल होते हैं. कई लोगों ने मुझसे कहा कि मैं उनकी तरह बल्लेबाजी करता हूं. जैसा कि स्थिति की मांग है, जैसा कि कप्तान और कोच मुझसे कहते हैं, मैं कहीं भी बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं.”

Tags: चेन्नई सुपर किंंग्स, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, शिवम दूबे,