IPL 2022, RCB vs CSK: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई को हराकर पॉइटंस टेबल का बदल दिया खेल, इस टीम को सबसे ज्यादा हुआ नुकसान

By Akash Ranjan On May 5th, 2022
IPL 2022, RCB vs CSK: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई को हराकर पॉइटंस टेबल का बदल दिया खेल, इस टीम को सबसे ज्यादा हुआ नुकसान

आईपीएल 2022 का आज 49वां मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया। जिसमे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आमने सामने थी। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने टॉस जीतकर बैंगलोर के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बैंगलोर ने चेन्नई को 174 रन का लक्ष्य दिया। जिसके ज़वाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 160 रन ही बना सकी। बैंगलोर की इस जीत के बाद पॉइंटस टेबल की दौड़ अब बेहद रोमांचक नज़र आ रही है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पॉइटंस टेबल को बनाया रोमांचक

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए महिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror) ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। रजत पाटीदार ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्हें ड्वेन प्रिटोरियस ने मुकेश चौधरी के हाथों कैच कराया। रजत ने आउट होने से पहले 15 गेंदों में 21 रन बनाए। जिसके कारण बैंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 173 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खो कर 160 ही बना सकी। बैंगलोर ने कांटे की टक्कर में चेन्नई को मात्र 13 रनो से धुल चटा दी।

कप्तान एमएस धोनी का बल्ला इस बार भी खामोश रहा। वह तीन गेंदों में महज दो रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें हेजलवुड ने रजत पाटीदार के हाथों कैच कराया। वहीं अंत में चेन्नई के लिए कॉन्वे ने दमदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 37 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बनाए। इसके बावज़ूद चेन्नई की टीम से कोई बल्लेबाज़ नहीं चला जिससे अंत में चेन्नई को हार का मुंह देखना पड़ा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को इस जीत से काफ़ी फ़ायदा मिल गया है। टीम छठे नंबर से सीधा चौथे नंबर पर पहुंच गयी है।

लखनऊ और गुजरात की टीम टॉप 2 में है बरकरार

 

टेबल में चौथे स्थान पर अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम का कब्ज़ा हो गया है। सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) की टीम अब नंबर 5 पर फिसल गई है। कोलकाता की टीम (Kolkata Knight Riders) इस रेस में नंबर 8 पर नजर आ रही है। गुजरात की टीम इस अंक तालिका में पहले नंबर पर तो लखनऊ सुपरजांयट (LSG) की टीम इस रेस में नंबर 2 पर है।

इस बीच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम तीसरे नंबर पर नजर आ रही है। चेन्नई (Chennai Super Kings) की टीम नंबर 8 पर पहुंच गयी है। पॉइटंस टेबल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) सबसे आखिरी 10 वें नंबर है।

यहाँ पर देखें पॉइंटस टेबल

Tags: RCB vs CSK, चेन्नई सुपर किंंग्स, पॉइंटस टेबल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर,