IPL 2022, RCB vs CSK: मोईन अली की इस बड़ी गलती के कारण 13 रनों से हारी चेन्नई सुपर किंग्स, आरसीबी ने तोड़ा हार का क्रम

By Aditya tiwari On May 5th, 2022
IPL 2022, RCB vs CSK: मोईन अली की इस बड़ी गलती के कारण 6 रनों से हारी चेन्नई सुपर किंग्स, आरसीबी ने तोड़ा हार का क्रम

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 49वां मुकाबला आज पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया. जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) की टीमें आमने-सामने थी. जहाँ पर महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद आरसीबी (RCB) की टीम ने 20 ओवर में 173 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम नहीं कर पायी और मोईन अली की गलती के कारण 13 रनों से मैच हार गई.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने दिया था 174 रनों का लक्ष्य

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) के लिए विराट कोहली (VIRAT KOHLI) ने धीमें अंदाज में 30 रन बनाए. जो वहीं फाफ डू प्लेसिस (FAF DU PLESSIS) ने आक्रामक अंदाज में 38 रन जोड़े थे. ग्लेन मैक्सवेल (GLENN MAXWELL) आज मात्र 3 रन बनाकर रनआउट हो गए. लेकिन नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे महिपाल लोमरोर ने (MAHIPAL LOMROR) 42 रनों की बेहद अहम पारी खेली.

वहीं रजत पाटीदार ने भी 21 रन बनाए. अंत में दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) ने भी नाबाद 26 रनों की पारी खेली. जिसके कारण ही आरसीबी (RCB) की टीम ने 20 ओवर में 173 रन बनाए. महेश थीक्षाना (MAHEESH THEEKSHANA) ने जहाँ चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) के लिए 3 विकेट लिए, तो वहीं मोईन अली (MOEEN ALI) ने 2 विकेट झटके. ड्वेन प्रीटोरियस (DWAINE PRETORIUS) ने 1 अहम विकेट हासिल किया था.

मोईन अली की गलती के कारण हारी चेन्नई सुपर किंग्स

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) के लिए रितुराज गायकवाड़ ने 28 रनों की अहम पारी खेली. वहीं उनका साथ देते हुए डेवॉन कॉन्वे (DEVON CONWAY) ने 56 रनों की बेहद अहम पारी खेली. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे रोबिन उथप्पा आज मात्र 1 रन ही बना पाए. अंबाती रायडू ने सिर्फ 10 रन तो वहीं रवींद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) भी मात्र 3 रन ही बना सके.

जिसके बाद मोईन अली (MOEEN ALI) ने बेहद खराब बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदो में 34 रन बनाए. जो हार का सबसे बड़ा कारण भी बना. जिसके कारण मोईन अली इस हार के विलेन बने. अंत में महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) ने भी मात्र 2 रन ही बनाए, लेकिन उसके बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैच 13 रनों से हार गई. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) के लिए ग्लेन मैक्सवेल और हर्षल पटेल ने क्रमश: 2-3 विकेट अपने नाम किया.

Tags: चेन्नई सुपर किंंग्स, मोईन अली, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, हर्षल पटेल,