IPL 2022, RCB vs CSK: फाफ डू प्लेसिस ने विराट कोहली को लेकर कही चौकाने वाली बात, फैंस जानकर हो जायेंगे हैरान

By Akash Ranjan On May 5th, 2022
IPL 2022, RCB vs CSK: फाफ डू प्लेसिस ने विराट कोहली को लेकर कही चौकाने वाली बात, फैंस जानकर हो जायेंगे हैरान

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आज 49वां मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया। जिसमे फाफ डू प्लेसिस की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) एक दूसरे से भिड़ी। टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने बैंगलोर के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बैंगलोर ने चेन्नई के सामने 174 रन का लक्ष्य खड़ा कर दिया। इसके ज़वाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 160 रन ही बना सकी और बैंगलोर ने 13 रनो से इस मैच को अपने नाम कर लिया।

जीत के बाद बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने क्या कहा?

IPL 2022, RCB vs CSK: विराट कोहली ने कहा अपशब्द तो फैंस ने किया ट्रोल, सीएसके का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

IPL 2022, RCB vs CSK: विराट कोहली ने कहा अपशब्द तो फैंस ने किया ट्रोल, सीएसके का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक 

जीत के बाद इन खिलाड़ियो की जमकर तारीफ करते हुए कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने पोस्ट मैच प्रेजेटेशन सेरेमनी में कहा कि-

 

“हमें निश्चित रूप से इस जीत की जरूरत थी। हमने अच्छा स्कोर खड़ा किया। हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। हम गेंदबाजी विभाग में बहुत अच्छा रहे हैं। मैंने सोचा था कि 165 रन का पीछा करना बेहद आसान होगा। मुझे लगा कि पावरप्ले स्कोर करने का अच्छा समय साबित होगा। हमने फील्डिंग भी कमाल की। कुल मिला कर हमने बेहतरीन खेल दिखाया। बस बल्लेबाजी विभाग में सुधार करने की हमे और ज़रुरत है।”

इस दौरान फाफ डू प्लेसिस ने दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को लेकर भी एक बयान दिया। उन्होंने कहा कि विराट जरुरत पड़ने पर कप्तानी में उनका साथ देते है और मदद भी करते रहते हैं। फाफ डू प्लेसिस ने कहा कि (RCB vs CSK Faf Du Plessis Interview)-

“विराट कोहली हमेशा ज़रुरत पड़ने पर मेरा साथ देते है और सहयोग करते हैं, जो कि एक टीम के लिए काफी अच्छी बात होती है।”

बैंगलोर के स्टार प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल ने कहा:

ग्लेन मैक्सवेल ने इन खिलाड़ियो की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि-

“हमने वास्तव में अच्छा गेंदबाजी की। हमने महसूस किया कि विकेट में पर्याप्त लचीलापन है जिसका हम स्पिनरों फायदा उठा सकते है और अंत में तेज गेंदबाजों के लिए खेल को खत्म करन आसान हो जायेगा। मोईन और जडेजा ने जिस तरह से गेंदबाजी की, उससे पता चलता है कि स्पिनरों की पकड़ थोड़ी मजबूत हो रही थी।”

उन्होंने आगे कहा कि-

” मेरे लिए यह स्टंप्स के भीतर गेंदबाजी करने अच्छा मौका था। इस मैच से पहले हमारा गेंदबाजी समूह खराब होने लगा था और मुझे लगता है कि हम अब सही दिशा में जा रहे हैं। उम्मीद है कि हम फाइनल की ओर बढ़ सकते हैं और शीर्ष चार में जगह बना सकते हैं।”

Tags: चेन्नई सुपर किंंग्स, फाफ डू प्लेसिस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, विराट कोहली,