IPL 2022, RCB vs CSK: फाफ डू प्लेसिस ने बताया किस खिलाड़ी की टीम को खली कमी, इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार

By Aditya tiwari On April 13th, 2022
IPL 2022, GT vs RCB: फाफ डू प्लेसिस ने इन खिलाड़ियो को ठहराया हार का जिम्मेदार, विराट कोहली पर दिया बड़ा बयान

मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 22वां मुकाबला खेला गया. जहाँ चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) एक दूसरे के खिलाफ थी. जहाँ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 20 ओवर में 216 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर नहीं कर सकी और 23 रनों से मैच हार गयी. हार के बाद फाफ डू प्लेसिस (FAF DU PLESSIS) ने बतायी टीम की सबसे बड़ी गलती, साथ ही बताया किसकी खली टीम को कमी.

फाफ डू प्लेसिस ने बताया किस खिलाड़ी की खली टीम को कमी

फाफ डू प्लेसिस ने इन 2 युवा खिलाड़ियो को दिया जीत का श्रेय

IPL 2022 MI vs RCB FAF DU PLESSIS

दूसरी हार के बाद कप्तान फाफ डू प्लेसिस (FAF DU PLESSIS) को अपने तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की कमी खली है. जिसके बारें में पोस्ट मैच प्रेजेटेशन सेरेमनी में प्लेसिस ने कहा कि-

“ हमने शुरुआत तो अच्छी की थी. लेकिन, इसके बाद उथप्पा और शिवम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. हमने बहुत कोशिश की लेकिन, उनको रोकने में कामयाब नहीं हुए. सीएसके ने भी स्पिनरों का अच्छा इस्तेमाल किया और उन्हें फायदा मिला. हमारी बल्लेबाजी क्लिक नहीं कर सकी. आज के मैच में आप हर्षल पटेल की वैल्यू समझ सकते हैं.”

हार ने बाद भी इन 3 खिलाड़ियो की फाफ डू प्लेसिस ने की तारीफ

फाफ डू प्लेसिस को फैंस ने किया ट्रोल, वहीं रोबिन उथप्पा का दिखा जलवा

rcb-vs-csk FAF DU PLESSIS TROLLS

भले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम हार गयी हो, लेकिन इस टीम के लिए सुयश प्रभुदेसाई, शहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) ने अच्छा प्रदर्शन किया. जिनकी तारीफ करते हुए कप्तान फाफ डू प्लेसिस (FAF DU PLESSIS) ने कहा कि-

” हमने डेथ ओवरों में उन्हें बहुत मिस किया. मध्य ओवरों में स्पिनरों ने अच्छा किया, लेकिन हमने आज वैरायटी को मिस किया. हमने टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत की है लेकिन, आज नहीं कर सके. डेब्यू कर रहे प्रभुदेसाई ने अच्छा किया और शहबाज ने उनका साथ दिया. अंत में कार्तिक ने बेहतरीन पारी खेली लेकिन, हम 20 रनों से पीछे रह गए.”

Tags: चेन्नई सुपर किंंग्स, फाफ डू प्लेसिस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, हर्षल पटेल,