ASIA CUP 2022: सुपर-4 स्टेज से पहले भारत को बड़ा झटका देकर रविंद्र जडेजा हुए बाहर, यह खिलाड़ी चुना गया रिप्लेसमेंट

By Twinkle Chaturvedi On September 2nd, 2022
ASIA CUP 2022: सुपर-4 स्टेज से पहले भारत को बड़ा झटका देकर रविंद्र जडेजा हुए बाहर, यह खिलाड़ी चुना गया रिप्लेसमेंट

रविंद्र जडेजाः एशिया कप 2022 (ASIA CUP) का अब तक का टूर्नामेंट भारतीय टीम के लिए शानदार रहा हैं। भारत (INDIA) ने अपने ग्रुप मैचों में दोनों टीमों को हराकर सुपर-4 में शानदार एंट्री ली थी। इन दोनो मैचों में रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) ने भारती की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। लेकिन अब रविंद्र जडेजा चोट के चलते एशिया कप से बाहर हो गए हैं। जिससे भारतीय टीम के फैंस को काफी ज्यादा बड़ा झटका लगा हैं। बीसीसीआई (BCCI) ने इस रिजर्व खिलाड़ी को जडेजा के रिप्लेसमेंट के रूप में चुना हैं।

चोटिल रविंद्र जडेजा की जगह लेंगे अक्षर पटेल

रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आते हैं। एशिया कप के पहले दो मुकाबलों में उनका गेंद और बल्ले दोनों से शानदार काम टीम के लिए बहुत बड़ा योगदान था। लेकिन रविंद्र जडेजा अब सुपर-4 के मुकाबलों से पहले घुटनों के चोट के चलते बाहर हो गए।

बीसीसीआई (BCCI) ने रिजर्व खिलाड़ी अक्षर पटेल (AXAR PATEL) को रविंद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के रूप में चुना हैं। अक्षर पटेल अपने पिछले मुकाबलों में वाइट बॉल क्रिकेट में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं। बीसीसीआई ने अपनी आधिकारिक जानकारी में कहा हैं कि-

 “चयन समिति ने मौजूदा एशिया कप में रवींद्र जडेजा के स्थान पर अक्षर पटेल को नामित किया है। रवींद्र जडेजा के दाहिने घुटने में चोट लगी है और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वह फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। उनके रिप्लेसमेंट अक्षर पटेल को पहले टीम में स्टैंडबाय में से एक के रूप में नामित किया गया था और जल्द ही दुबई में टीम में शामिल होंगे।”

https://twitter.com/BCCI/status/1565665616391901184?s=20&t=-HgKQBmUfoEMAZTEW5Dcaw

एशिया कप 2022 सुपर-4 स्टेज के लिए भारतीय टीम

एशिया कप के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल , आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान

Tags: अक्षर पटेल, एशिया कप 2022, भारतीय क्रिकेट टीम, रविंद्र जडेजा,
Exit mobile version