भारतीय टीम की साजिश का शिकार हुए रवींद्र जडेजा, जानबूझकर कराया गया चोटिल, BCCI हो गई गुस्से से लाल

By Twinkle Chaturvedi On September 9th, 2022
भारतीय टीम मैनेजमेंट की साजिश का शिकार हुए रवींद्र जडेजा, जानबूझकर कराया गया चोटिल, BCCI हो गई गुस्से से लाल

भारतीय खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) जो एशिया कप 2022 (ASIA CUP) के बीच में चोटिल होकर बाहर हो गए थे। इनकी गैरमौजूदगी का टीम को भी अच्छा खासा खामियाजा उठाना पड़ा। भारत (INDIA)  इस सीजन अपने ट्रॉफी को बरकरार नहीं कर सकी। और सुपर-4 स्टेज के पूरे मैच होने से पहले ही बाहर हो गयी। चोट के कारण रविंद्र जडेजा अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WORLD CUP) का भी हिस्सा नहीं हैं।

आपको बता दें रविंद्र जडेजा की सर्जरी हो चुकी हैं। इस वक्त खिलाड़ी आराम में हैं और जल्द ही अपना रिहैब शुरू करेंगे। लेकिन हाल ही में जडेजा के चोटिल होने को लेकर एक बड़ा बयान सामने आ रहा हैं।

रविंद्र जडेजा के चोट पर बड़ा बयान आया सामने

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए रिपोर्ट में खुलासा किया हैं कि जडेजा को चोट उस दौरान लगीं हैं। जब वह कुछ ऐसे अभ्यास कर रहे थे जो कि ट्रेनिंग का हिस्सा नहीं थी। वह कतई भी जरूरी नहीं था। वह उस दौरान गिरे और उन्हें सीधा अपनी सर्जरी करवानी पड़ी। सूत्र का कहना हैं कि जडेजा के इस चोट से बीसीसीआई गुस्से में भी हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए सूत्र ने कहा-

“वह एक एडवेंचर एक्टिविटी में हिस्सा ले रहे थे, जिसमें उन्हें खुद को स्की-बोर्ड जैसी चीज पर खुद को बैलेंस करना था। इस दौरान वह स्लिप हुए और घुटने को बुरी तरह चोटिल करवा बैठे। यह ट्रेनिंग का हिस्सा नहीं था। यह गैरजरूरी था। इसकी सर्जरी करवानी पड़ी।”

कोच ने जडेजा के चोट के पर आपा नहीं खोया- सूत्र

रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) के बाहर होने के बाद भारतीय टीम को तगड़ा नुकसान हुआ हैं। रविंद्र जडेजा का रिप्लेसमेंट ढूंढना टीम के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं हैं। सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बताया कि उन्हें सबसे बड़ी आश्चर्य की बात तब लगी जब हेड कोच राहुल द्रविड़ ने जडेजा के चोट के लेकर अपना आपा नहीं खोया। सूत्र ने आगे बात करते हुए कहा कि-

“आश्चर्य की बात यह है कि हेड कोच राहुल द्रविड़ ने चोट के कारण अपना आपा नहीं खोया है। किसी को उम्मीद होगी कि द्रविड़ इस पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठाएंगे। लब्बोलुआब यह है कि भारत जडेजा के बिना ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेगा।”

रविंद्र जडेजा तो चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं। लेकिन अब सवाल भारतीय टीम का हैं। उनका रिप्लेसमेंट ढूंढना टीम के लिए कतई आसान नहीं हैं। एशिया कप 2022 के खेले गए मैचों में उन्होने अपने बल्ले और गेंद के दम पर भारत को मैच जीतवाते नजर आए थे। अक्षर पटेल उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर एशिया कप में चुने गए थे। अब देखना होगा कि टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारत किस खिलाड़ी पर दांव लगाती नजर आएगी।

Tags: एशिया कप 2022, टी20 वर्ल्ड कप 2022, बीसीसीआई, भारतीय क्रिकेट टीम, रविंद्र जडेजा,
Exit mobile version