रवींद्र जडेजा को ट्रेड कर उनके बदले इन 3 खिलाड़ियो को अपने साथ जोड़ेगी चेन्नई सुपर किंग्स, लिस्ट में 2 दिग्गज शामिल

By Satyodaya On September 21st, 2022
रवींद्र जडेजा को ट्रेड कर CSK कर सकती है इन 3 खिलाड़ियों को टीम में शामिल

सीएसके (CSK) और महेंद्र सिंह धोनी की कैप्टेंसी के दौरान खेलने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के बीच वाद-विवाद हुआ जिससे वह बुरी तरह फंसे हुए हैं। एक ओर जहां आईपीएल 2022 के दौरान सीएसके की कप्तानी रविंद्र जडेजा को दी गई थी और कुछ दिनों के बाद उन्होंने दबाव का सामना किया, जिसके चलते वह अपनी कप्तानी छोड़ दिए। फिर बीच सीजन के दौरान व टीम से बाहर भी हो गए।

ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल 2023 से पहले रविंद्र जडेजा और सुपर किंग्स दोनों ही अलग अलग रास्तों पर जा सकते हैं। यदि चेन्नई सुपर किंग्स के साथ रविंद्र जडेजा छोड़ देते हैं, तो उनके जगह पर इन तीन खिलाड़ियों को सीएसके (CSK) ट्रेड कर सकती है आइए इस बारे में जानते हैं।

वेंकटेश अय्यर

वेंकटेश अय्यर

बाएं हाथ के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए आईपीएल 2023 में कामयाब साबित हो सकते थे। इस साल रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल करने के पश्चात चेन्नई द्वारा कई सारी परेशानियों को देखना पड़ा। अब ऐसी स्थिति में चेन्नई सुपर किंग्स सबसे पहले वेंकटेश को ट्रेड किया जा सकता है वह बल्लेबाजी में माहिर है इसी के साथ ही टीम को ओपनिंग बल्लेबाज का फायदा भी मिल पाएगा।

रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन

एमएस धोनी की कैप्टंसी के दौरान आईपीएल में सबसे अधिक मैच रविचंद्रन अश्विन द्वारा सीएसके की ओर से खेले गए। फिलहाल सीएसके द्वारा उन्हें इसके बाद रिलीज किया गया, लेकिन आर अश्विन ने भी सीएसके (CSK) से बाहर निकलने के बाद पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम की ओर प्रस्थान किया। रविचंद्रन अश्विन सबसे अनुभवी खिलाड़ी आईपीएल के लिए माने जाते हैं। ऐसे में वह सीएसके टीम में रविंद्र जडेजा का स्थान लेने के लिए फिट हैं। आईपीएल 2023 के दौरान सीएसके द्वारा उन्हें भी किया जा सकता है।

शुभमन गिल

शुभमन गिल (Shubman Gill)

गुजरात टाइटंस से शुभमन गिल का रिश्ता टूटता हुआ दिख रहा है। सलामी बल्लेबाज के तौर पर गुजरात टाइटंस हाथ पकड़ने वाले गिल इससे पहले केकेआर का हिस्सा थे। आने वाले 2023 आईपीएल के पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) द्वारा शुभमन गिल को ट्रेड किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया की रणनीति का हुआ खुलासा! टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत दौरे में इस वजह से इन 4 मैच विनर को नहीं किया गया शामिल

Tags: रविचंद्रन अश्विन, वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल,