रविंद्र जडेजा की वापसी से लग सकता हैं इस शानदार खिलाड़ी को बड़ा झटका, मैन ऑफ द मैच बनने के बाद हुआ टीम से बाहर

By Sameeksha dixit On August 6th, 2022
अक्षर पटेल को रविंद्र जडेजा दे सकते हें बड़ा झटका, टीम से हुए बाहर

भारत बनाम वेस्टइंडीज की T-20 सीरीज खेली जा रही है. जिसमें ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया हैं. जडेजा अभी -अभी ही अपनी चोट से उभर कर थी सीरीज में वापस लौटे हैं. ऐसे में जडेजा की वापसी ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) पर भारी पड़ सकती हैं. ये खिलाड़ी हालिया समय में जबरदस्त फॉर्म में है, मगर जडेजा के आते ही इस खिलाड़ी की प्लेइंग 11 से छुट्टी हो सकती है. सीरीज के शुरुआती तीन मैचों में से एक में भी मैच इस खिलाड़ी को खेलने का मौका नहीं मिला है.

जडेजा के आते ही टीम से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज से पहले वनडे सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज की शुरुआत से पहले रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोटिल हो गए थे, और टीम से बाहर थे. इस सीरीज में जडेजा की जगह प्लेइंग 11 में ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को आजमाया गया था. इस सीरीज में अक्षर पटेल (Axar Patel) का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा और टीम को मैच भी जिताए थे, लेकिन T20 सीरीज में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के लौटते ही अक्षर पटेल को टीम से बाहर होना पड़ा.

T20 सीरीज में रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) बतौर ऑलराउंडर हमेशा टीम इंडिया की पहली पसंद बने रहे हैं. इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा रहे थे. उन्होंने इन दो मैचों में 21.50 की औसत से 43 रन बनाए साथ ही 6.00 की इकॉनमी से रन देकर 2 विकेट भी झटके थे. जडेजा (Ravindra Jadeja) को वनडे सीरीज से पहले अपने घुटने में चोट लगी थी. इस चोट के चलते वह तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर रखे गए थे.

इंडिया बनाम वेस्टइंडीज में भारत की T 20 स्क्वाड

कप्तान रोहित शर्मा, संजू सैमसन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या,रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

READ MORE: CSK के ट्वीट को Ravindra Jadeja ने किया डिलीट, फैंस ने की भविष्यवाणी कहा , ‘अब खत्म हुआ…’

Tags: अक्षर पटेल, टीम इंडिया, रविंद्र जडेजा,

Exit mobile version