रवि शास्त्री ने चुनी पहले टी20 मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11, जानें उमरान और अर्शदीप में से किसे दिया मौका

By Twinkle Chaturvedi On June 7th, 2022
रवि शास्त्री (शिखर धवन)

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) जल्द ही साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के साथ 5 मैचों की अंतराष्ट्रीय टी-20 सीरीज 9 जून से खेलने के लिए तैयार हैं। पहला टी-20 9 जून के दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीम इस वक्त दिल्ली पहुंच कर अभ्यास करना शुरू कर चुकी हैं। भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (RAVI SHASTRI) ने साऊथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की प्लेइंग-11 चुनी हैं। इस प्लेइंग-11 में आईपीएल के बेस्ट फिनिशर दिनेश कार्तिक गायब हैं। तो वहीं उमरान और अर्शदीप में से किसी एक को ही मौका मिला हैं।

कप्तान केएल राहुल और ऋतुराज़ को चुना ओपनिंग बैट्समैन

रवि शास्त्री ने भारतीय कप्तान केएल राहुल और सीएसके के ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज़ गायकवाड़ को साऊथ अफ्रीका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में ओपनिंग बल्लेबाज चुना हैं। और वहीं मैच फिनिशर की भूमिका के लिए रवि शास्त्री ने आईपीएल के स्टार फिनिशर दिनेश कार्तिक को टीम में जगह नहीं दी हैं। दिनेश कार्तिक की जगह हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत मैच फिनिश करते दिखेंगे। रवि शास्त्री ने कहा-

“मुझे लगता है कि वे उन लोगों के साथ जाएंगे जिन्हें वे पहले देखना चाहेंगे – राहुल, रुतुराज गायकवाड़। शायद वे खुल जाएंगे। वे शायद ईशान किशन को इस खेल में ब्रेक देंगे या उन्हें तीन पर बल्लेबाजी करेंगे।”

“अगर आप उसे (ईशान) तीन पर बल्लेबाजी करते हैं, तो  श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर, ऋषभ पंत नंबर 5 पर और हार्दिक पंड्या नंबर 6 पर होगा।”

उमरान और अर्शदीप में एक को मिली प्लेइंग-11 में जगह

गेंदबाजों के रूप में रवि शास्त्री ने अक्षर पटेल. भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल और उमरान और अर्शदीप में से किसी एक को ही मौका दिया हैं। रवि शास्त्री ने कहा हैं कि वो उमरान या अर्शदीप दोनों में से किसा एक को खेलते देखना चाहते हैं।

“7 पर अक्षर पटेल होंगे। मुझे लगता है कि आठ भुवनेश्वर कुमार बल्लेबाजी के हिसाब से होंगे, फिर चहल, अर्शदीप सिंह/उमरान मलिक और हर्षल पटेल। उमरान या अर्शदीप जमीन पर निर्भर करता है और पिच कैसी है।”

पहले टी-20 मैच के लिए रवि शास्त्री की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक/अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल।

Tags: ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, भारत बनाम साउथ अफ्रीका, भारतीय क्रिकेट टीम, रवि शास्त्री,
Exit mobile version