रवि शास्त्री ने हार्दिक पंड्या पर चौंकाने वाला दिया बड़ा बयान, कहा- “विश्व कप के बाद हार्दिक लेंगे संन्यास”

By Twinkle Chaturvedi On July 25th, 2022
रवि शास्त्री ने हार्दिक पंड्या पर चौंकाने वाला दिया बड़ा बयान, कहा- "विश्व कप के बाद हार्दिक लेंगे संन्यास"

रवि शास्त्रीः भारत (INDIA) के शानादार खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (HARDIK PANDYA) ने हाल ही में चोट से उबरने के बाद मैदान में वापसी की हैं। हार्दिक ने आईपीएल (IPL) लीग में पहली बार कप्तानी करते हुए अपने शानदार खेल और कप्तानी से टीम को ट्राफी जितवाई। फिर भारतीय टीम में लंबे समय बाद वापसी करते हुए यहां भी झंडे गाड़ने शुरू कर दिए हैं। भारत के खेली गई पिछले सीरीजों में हार्दिक पंड्या शानदार फॉर्म में नजर आए हैं।

आज के समय में क्रिकेट में बाइलेटरल सीरीज बढ़ती जा रही हैं, जिसके कारण खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में खेलने में असहाय महसूस करने लगे हैं। हाल ही में बेन स्टोक्स (BEN STOKES) ने तीनों फॉर्मेट में सेवा ना दे पाने के कारण वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया हैं। भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री (RAVI SHASTRI) ने हाल ही में हार्दिक को लेकर एक बड़ा बयान दिया हैं।

हार्दिक सिर्फ टी-20 क्रिकेट खेलना चाहते हैं- रवि शास्त्री

हार्दिक पंड्या (HARDIK PANDYA) ने जब से चोट से उबरने के बाद भारतीय टीम में वापसी की हैं, तब से ही वो छाए हुए हैं। हर तरफ उनके फिटनेस को लेकर ही चर्चा बनी रहती हैं। पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री (RAVI SHASTRI) ने हाल ही में हार्दिक को लेकर एक बड़ा बयान दिया हैं। शुक्रवार को स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए, रवि शास्त्री ने कहा हैं कि खिलाड़ी अपने हिसाब से फॉर्मेट चुन रहे हैं। हार्दिक ने अपने मन में ठान लिया हैं कि वह टी-20 ही खेलेंगे।

” टेस्ट क्रिकेट हमेशा खेल को महत्व देने के कारण बना रहेगा। आपके पास खिलाड़ी पहले से ही चुन रहे हैं कि वे कौन से प्रारूप खेलना चाहते हैं। हार्दिक पांड्या को ही लीजिए, वह टी20 क्रिकेट खेलना चाहते हैं और उनके मन में बिल्कुल साफ है कि ‘मैं और कुछ नहीं खेलना चाहता।”

” वह 50 ओवर का क्रिकेट खेलेंगे क्योंकि अगले साल भारत में विश्व कप है। उसके बाद आप उसे वहां से जाते हुए भी देख सकते हैं। आप अन्य खिलाड़ियों के साथ भी ऐसा ही होते हुए देखेंगे, वे प्रारूप चुनना शुरू कर देंगे, उन्हें इसका पूरा अधिकार है। वर्ल्ड कप के बाद वह वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं। “

वनडे क्रिकेट को पीछे छोड़ा जा सकता हैं- रवि शास्त्री

वनडे क्रिकेट को लेकर क्रिकेट से जुड़े हर बड़े चेहरे अपने विचार रख रहे हैं। रवि शास्त्री ने भी वनडे क्रिकेट को लेकर अपने विचार रखे हैं उनका कहना हैं कि वनडे क्रिकेट को पीछे छोड़ा जा सकता हैं। रवि शास्त्री ने आगे बात करते हुए कहा-

“50 ओवर के प्रारूप को पीछे धकेला जा सकता है लेकिन यह तब भी जीवित रह सकता है जब आप सिर्फ विश्व कप पर ध्यान दें। आईसीसी की दृष्टि से विश्व कप को सर्वोपरि महत्व दिया जाना चाहिए, चाहे टी20 विश्व कप हो या 50 ओवर का विश्व कप, रुपये बढ़ाने होंगे।”

 

 

Tags: भारतीय क्रिकेट टीम, रवि शास्त्री, हार्दिक पंड्या,