रवि शास्त्री ने ऑलरांउडर हार्दिक पंड्या के ऊुपर लगाया बड़ा आरोप, कहा हार्दिक की वजह से हार गए टी20 विश्व कप 2021

By Twinkle Chaturvedi On July 25th, 2022
रवि शास्त्री ने ऑलरांउडर हार्दिक पंड्या के ऊुपर लगाया बड़ा आरोप, कहा हार्दिक की वजह से हार गए टी20 विश्व कप 2021

हार्दिक पंड्याः भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA)  में होने वाले टी-20 विश्व कप (T20 WORLD CUP) के तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं। भारत लगातार कई अंतराष्ट्रीय सीरीजों में नजर आ रही हैं, इन सीरीजों के द्वारा टीम मैनेजमेंट एक स्थाई टीम बनाने में जुटी हुई हैं। भारतीय टीम का पिछला विश्व कप किसी बुरे सपने से कम नहीं था, कई ऐसे क्षेत्र थे जहां पर भारत पूरी तरह कमजोर दिखी थी, और उसमें से एक पक्ष हार्दिक पंड्या (HARDIK PANDYA) का फॉर्म में ना होना भी था।

हार्दिक की चोटिल स्थिति भारत के विश्व कप में सबसे कमजोर पक्ष थी। भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री (RAVI SHASTRI) ने हाल ही में पिछले विश्व कप को लेकर अपनी बात रखी हैं।

हार्दिक पंड्या की वजह से भारतीय टीम को हुआ था नुकसान- रवि शास्त्री

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) का पिछले विश्व कप का मंजर कई भुलाए नहीं भुलाया जाता हैं। टीम इंडिया इतिहास तोड़ते हुए पाकिस्तान से 10 विकटो से हार गई थी और 2021 टी-20 विश्व कप में भारत लीग स्टेज तक ही टिक पाई थी। भारत के पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने हाल ही में टी-20 विश्व कप 2021 (T20 WORLD CUP 2021) में भारत के खराब प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। रवि शास्त्री ने कल भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे सीरीज के दूसरे वनडे मैच में फैनकोड में बात करते हुए कहा हैं-

“मैं हमेशा से ही एक ऐसा खिलाड़ी चाहता था जो शुरुआत के छह ओवर में गेंदबाजी करके दे सके और हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे। उनका इंजर्ड हो जाना हमारी टीम के लिए सबसे बड़ी परेशानी बन चुका था। टीम इंडिया को इस एक चीज का बड़ा खामियाजा उठाना पड़ा। विश्व कप के शुरुआती दो मुकाबलो में टीम इंडिया को इसी एक चीज का भारी नुकसान झेलना पड़ा था।”

हार्दिक के गेंदबाजी ना कर पाने को शास्त्री ने टीम के लिए बताया बोझ

हार्दिक पंड्या (HARDIK PANDYA) ने हाल ही में अपने चोट से उबर कर शानदार वापसी की हैं। हार्दिक ने आईपीएल और भारत के लिए खेली गई पिछले सीरीजों में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया हैं, जिससे पुराने पंड्या वापस आते दिख रहे हैं। हार्दिक पंड्या पिछले विश्व कप में गेंदबाजी करते हुए नजर नही आए।

उनकी यह कमजोरी टीम के लिए काफी ज्यादा भारी पड़ रही थी। टीम को एक ऑलराऊंडर की कमी काफी ज्यादा खली हैं। रवि शास्त्री ने आगे बात करते हुए बताया कि कैसे हार्दिक की कमी टीम के लिए बोझ बन गई थी।

“भारतीय टीम को विश्व कप में एक दो मुकाबलों में बुरी हार मिली क्योंकि हमारे पास कोई भी ऐसा नहीं था जो शुरुआत के छह ओवर में गेंदबाजी करके दे सके। तो ये एक चीज हमारे उपर बोझ बन गई थी। हमने चयनकर्ताओं से कहा था कि इसपर ध्यान दें और किसी ऐसे खिलाड़ी को देखिए, उसे लेकर आइए। लेकिन, आपके पास तब था ही कौन।”

 

 

Tags: टी-20 विश्व कप, भारतीय क्रिकेट टीम, रवि शास्त्री, हार्दिक पंड्या,