IND vs ENG: विराट कोहली को नहीं इस खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ मानते हैं रवि शास्त्री, लाइव मैच में किया खुलासा

By Twinkle Chaturvedi On July 5th, 2022
IND vs ENG: विराट कोहली को नहीं इस खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ मानते हैं रवि शास्त्री, लाइव मैच में किया खुलासा

रवि शास्त्री: भारत (INDIA) और इंग्लैंड (ENGLAND) के बीच पिछले साल खेले गए टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 1 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जा रहा हैं। टेस्ट मैच बड़े रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका हैं। भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के पूर्व कोच रवि शास्त्री (RAVI SHASTRI) भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं। रवि शास्त्री ने मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए विराट कोहली (VIRAT KOHLI) और जो रूट (JOE ROOT) में से सबसे बेहतर कौन हैं। इस पर बड़ा बयान दिया हैं।

इस खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ मानते हैं रवि शास्त्री

Joe Root's day four cameo shows he is a master craftsman at his pinnacle | England v New Zealand 2022 | The Guardian

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच में शुरूआत में भारत का दबदबा नजर आ रहा था। लेकिन इंग्लैंड ने पलटवार करते हुए अपनी दूसरी पारियों में रनों की झड़ी कर दी हैं। अब देखना काफी ज्यादा दिलचस्प हो गया हैं कि यह मैच कौन जीतता हैं। कल यानि 4 जुलाई को मैच का चौथा दिन चल रहा था। जिसमें इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट (JOE ROOT)  अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते नजर आ रहे थे।

हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा था। क्योंकि उनके शॉर्ट सेलक्शन एक से बढ़कर एक थे। भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री (RAVI SHASTRI) भी जो रूट की तारीफ करने से अपने आप को नहीं रोक पाए। जो रूट ने रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) 39वें ओवर की चौथी गेंद पर पर शानदार स्वीप शॉर्ट खेला। जिसकी तारीफ करते हुए रवि शास्त्री ने कहा-

” मैं स्पिन खेलने के मामले में जो रूट को दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज मानता हूं. इस लिस्ट में विराट कोहली, केन विलियम्सन, स्टीव स्मिथ का नाम भी शामिल हैं। लेकिन जो रूट जिस अंदाज से रन बना रहे हैं वह शानदार हैं। अच्छे तरीके से स्पिन गेंदबाजों की गेंद पर वह स्वीप करते हैं, लगातार रन बनाते हैं इसीलिए वह अभी सबसे बेस्ट हैं।”

विराट ने इंग्लैंड की दोनो पारियों में नहीं दिखा पाए कमाल

Reports | Mohali to host Virat Kohli's 100th Test, Sri Lanka series to start with T20Is

भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (VIRAT KOHLI) और इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट को लेकर हमेशा चर्चा रहती हैं कि दोनों में से बेहतर कौन हैं। अगर हम चल रहे टेस्ट मैच की बाच करें तो विराट कोहली दोनों पारियों में अपना जलवा नहीं दिखा पाए हैं। विराट पहली पारी में 11 और दूसरी पारी में 20 रन बनाकर आऊट हो गए। वहीं अगर जो रूट की बात करें तो रूट ने पहली पारी में भले ही कम रन बनाए लेकिन दूसरी पारी में टीम के प्रति जिम्मेदारी समझते हुए शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत तक लेकर जा रहे हैं।

Tags: जो रूट, भारत बनाम इंग्लैंड, भारतीय क्रिकेट टीम, रवि शास्त्री, विराट कोहली,