टीम इंडिया में शाहबाज अहमद को शामिल करके इन 3 खिलाड़ियों को किया गया नजरअंदाज, जानें उनके नाम

By Sameeksha dixit On August 19th, 2022
टीम इंडिया में शाहबाज अहमद को शामिल करके इन 3 खिलाड़ियों को किया गया नजरअंदाज, जानें उनके नाम

टीम इंडिया : भारतीय टीम का ज़िम्बाब्वे दौरा शुरू हो गया है, इस दौरे के लिए हाल ही में टीम की घोषणा भी की गयी थी. इस दौरे में लंबे समय बाद के.एल राहुल की वापसी हो रही हैं. उन्हें कप्तान की जिम्मेदारी दी गयी है, हालांकि इस दौरे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा हैं. टीम के धाकड़ ओलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) एक बार फिर चोटिल हो गए हैं जिसको वजह से उन्हें टीम से बहार होना पड़ा हैं.

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से टीम में सुंदर की जगह शाहबाज़ नदीम को शामिल किए जाने की घोषणा कर दी है. शाहबाज़ के लिए यह बड़ा अवसर हैं. लेकिन उनके सेलेक्शन पर अभी से ही सवाल उठने लगे हैं. हम ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जो की टीम में वाशिंगटन की जगह ले सकते थे, लेकिन उन्हें दरकिनार कर दिया गया.

राहुल तेवतिया

टीम इंडिया में एक बैटिंग आलराउंडर के तौर पर शामिल किए गये वाशिंगटन सुन्दर (Washington Sundar) की जगह बोर्ड राहुल तेवतिया को टीम में जगह दी जा सकती थी. राहुल तेवतिया ने अभी तक भारतीय टीम में अपना डेब्यू नहीं किया है, लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा हैं. आईपीएल में भी उन्होंने कई बार टीम को अपने बलबूते जीत दिलाई थी.

राहुल टीम के लिए निचले क्रम पर बल्लेबाज़ी करने के साथ ही मध्य ओवर में कप्तान को विकेट उखाड़ कर भी दे सकते हैं. राहुल के करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने 7 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 190 रन और 17 विकेट दर्ज किए है. आईपीएल में उन्होंने 103 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने से 1387 रन जड़े हैं. इसके अलावा गेंदबाज़ी करते हुए वो 54 विकेट हासिल कर चुके हैं.

कृष्णप्पा गौथम

भारतीय टीम के लिए साल 2021 में अपना वनडे डेब्यू करने वाले कृष्णप्पा गौथम भी इस श्रेणी में अपनी जगह बनाते हैं. गौथम दायें हाथ के बॉलिंग आलराउंडर हैं, जो वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का ऑप्शन बन सकते थे. हालांकि गौथम के नाम एक वनडे मैच में एक विकेट दर्ज हैं, इसके बाद वह चोट के चलते टीम से बहार हुए थे.

गौथम के प्रदर्शन पर नज़र डाले तो आईपीएल में उन्होंने अभी तक 28 मैच खेले हैं. 28 मैचों में उन्होंने 18 विकेट झटके हैं. गौथम निचले क्रम पर तेज़ बल्लेबाज़ी करने में काबिल हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने अभी तक 48 मैच खेले हैं, साथ ही 1125 रन और 185 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं.

रवि बिश्नोई

इस सूची में सबसे ज्यादा जिस खिलाड़ी के टीम में शामिल होने की संभावना थी, वह हैं रवि बिश्नोई, जिन्होंने हाल ही में टीम इंडिया के लिए अपना T20 डेब्यू किया था और उनके जबरदस्त प्रदर्शन को देखते हुए ऐसी अटकले लगाई जा रही थी कि उन्हें वनडे क्रिकेट में भी ज़िम्बाब्वे दौरे पर सुंदर की जगह रिप्लेस किया जा सकता हैं. क्योंकि उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर T 20 फॉर्मेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया था.

टीम इंडिया के लिए उन्होंने अभी तक 9 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 15 विकेट भी हासिल किए हैं. इसके अलावा उन्होंने 37 आईपीएल मैचों में 37 विकेट झटके हैं. साल 2022 के सीज़न में अपनी टीम के लिए 14 मैचों में 13 विकेट भी हासिल किए थे. ऐसे में वनडे फॉर्मेट में भी उन्हें खेलने का अवसर देकर उनकी काबिलियत को आजमाया जा सकता था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ बल्कि शाहबाज अहमद को टीम में शामिल कर दिया गया.

READ MORE: Virat Kohli ने अपने क्रिकेट करियर में ये 3 उपलब्धियां नहीं कर पाएं है अभी तक हासिल, क्या कभी यह सपने हो पाएंगे पूरे

Tags: टीम इंडिया, रवि बिश्नोई, राहुल तेवतिया, शाहबाज़ अहमद,