14 गेंदो में संजू सैमसन ने 56 रन ठोककर बीसीसीआई को दे डाला सबसे बड़ा चैलेंज, वापसी के लिए तोड़ डाला टीम इंडिया का दरवाजा

By Tanu Chaturvedi On December 23rd, 2022
संजू सैमसन

रणजी ट्रॉफी में संजू सैमसन कमाल का बल्ला चला रहे हैं। इस पारी में संजू ने खुद को बीसीसीआई के सामने साबित किया है। वह अच्छे फॉर्म में होने के बाद भी बीसीसीआई की अनदेखी का शिकार हो रहे हैं, ऐसे में वह रणजी ट्रॉफी में केरल की ओर से कमाल की पारी खेल कर सामने आए हैं।

केरल और राजस्थान के बीच हुआ मैच

रणजी ट्रॉफी में केरल और राजस्थान की टीम के बीच घरेलू मैच खेला गया। इस मैच में संजू सैमसन ने केरल की ओर से खेल कर हाफ सेंचुरी बना ली। उन्होंने अपनी पारी में 108 गेंदों पर 82 रन बनाकर सुर्खियां बटोर लीं। इस दौरान संजू के बल्ले से 14 चौके यानी 56 रन उन्होंने सिर्फ 14 गेंदों में ही बना लिए थे। इस मैच में संजू अपनी पूरी फॉर्म में हैं। संजू सैमसन को अपनी इस पारी के बाद श्रीलंका के खिलाफ जनवरी में होने वाली सीरीज में मौका मिल सकता है।

संजू सैमसन को न्यूजीलैंड सीरीज में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए परफॉर्म करते हुए देखा गया था। उन्हें वनडे सीरीज का हिस्सा बनाया गया था, अपनी पारी में संजू ने 35 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस मैच की कप्तानी शिखर धवन की थी, उनकी शानदार पारी के बाद भी संजू सैमसन को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया। वह फिलहाल टीम इंडिया के लिए घरेलू मैच में खेल रहे हैं। उनकी शानदार पारी को देख अब श्रीलंका के खिलाफ मैच में उन्हें टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका मिल सकता है।

ऐसा है अब तक का स्कोर

रणजी ट्रॉफी घरेलू मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी की। इस दौरान टीम ने 337 रन बनाए। टीम राजस्थान के खिलाड़ी दीपक हुड्डा ने तो शानदार शतक लगा डाला। इसके अलावा राजस्थान टीम की तरफ से सलमान खान और यश कोठारी ने भी जोरदार अर्धशतक लगाए हैं। केरल की टीम अब तक 6 विकेट के नुकसान पर 241 रन बना चुकी है।

Tags: टीम राजस्थान, रणजी ट्रॉफी, शिखर धवन, संजू सैमसन,
Exit mobile version