घरेलू क्रिकेट का लग रहा हैं तड़का, BCCI ने रणजी ट्रॉफी के क्वॉर्टरफाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मैचों का शेड्यूल किया जारी

By Twinkle Chaturvedi On June 6th, 2022
साकिबुल गनी

भारत में इस वक्त रणजी ट्रॉफी 2022 (RANJI TROPHY 2022) का सीजन खेला जा रहा हैं। कोविड -19 महामारी से प्रेरित एक सीज़न के ब्रेक के बाद रणजी ट्रॉफी की वापसी हुई है। रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के नए प्रारूप में प्रत्येक टीम को केवल तीन गेम ही खेलने की अनुमति थी। राउंड-रॉबिन चरण में आठ टीमों ने नॉकआउट के लिए क्वालीफाई किया, जिसमें शामिल हैं – मध्य प्रदेश, बंगाल, कर्नाटक, मुंबई, उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश और झारखंड। रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट मैच लीग मैच खत्म होने के कुछ महीने बाद आज 6 जून सोमवार से बेंगलुरु में खेले जा रहे हैं।

रणजी ट्रॉफी 2022 क्वॉर्टरफाइनल मुकाबले का शेड्यूल

BCCI Reschedules Ranji Trophy 2022 Knockouts

रणजी ट्रॉफी 2022 के क्वॉर्टरफाइनल मुकाबले बैंगलोर के 4 अलग-अलग जगहों पर आयोजित किए गए हैं।  क्वॉर्टरफाइनल के मुकाबले जस्ट क्रिकेट अकादमी, केएससीए क्रिकेट ग्राउंड अलूर, केएससीए क्रिकेट ग्राउंड (2) अलूर, केएससीए क्रिकेट ग्राउंड (3) अलूर में खेले जा रहे हैं। फाइनल का मुकाबला बैंगलोर के मुख्य स्टेडियम एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

क्वार्टर फाइनल शेड्यूल (6-10 जून)

1) बंगाल बनाम झारखंड, जस्ट क्रिकेट अकादमी, बेंगलुरु

2) मुंबई बनाम उत्तराखंड केएससीए क्रिकेट (2) ग्राउंड, अलुरू में

3) कर्नाटक बनाम उत्तर प्रदेश केएससीए क्रिकेट ग्राउंड, अलुरु में

4) पंजाब बनाम मध्य प्रदेश, KSCA क्रिकेट (3) ग्राउंड, अलुरु

 सेमीफाइनल और फाइनल शेड्यूल

सेमीफाइल-1 ) KSCA क्रिकेट ग्राउंड, अलूर (14-18 जून) में QF1 विजेता बनाम QF4 विजेता

सेमीफाइनल-2 )  जस्ट क्रिकेट अकादमी ग्राउंड, बेंगलुरु में QF2 विजेता बनाम QF3 विजेता (14-18 जून)

रणजी ट्रॉफी का फाइल सेमीफाइनल विजेता 1 और सेमीफाइनल विजेता 2 के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में 22-26 जून तक खेला जाएगा।

कहां देख सकेंगे रणजी ट्रॉफी 2022 का मैच

रणजी ट्रॉफी 2022 के मैचों के प्रसारण के राइट्स स्टार स्पोर्टस के पास हैं, आप मैच की लाइव स्ट्रीमींग हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

Tags: उत्तराखंड, पंजाब, बंगाल, मध्ययप्रदेश, मुंबई, रणजी ट्रॉफी 2022,