RANJI TROPHY FINAL 2022: दूसरे दिन सरफराज खान के शतक के बाद ऑल आउट हुई मुंबई, मध्य प्रदेश की स्तिथि मज़बूत

By Akash Ranjan On June 23rd, 2022
RANJI TROPHY FINAL 2022: दूसरे दिन सरफराज खान के शतक के बाद ऑल आउट हुई मुंबई, मध्य प्रदेश की स्तिथि मज़बूत

भारत में इस वक्त रणजी ट्रॉफी 2022 (RANJI TROPHY 2022) का सीजन का फाइनल मैच खेला जा रहा हैं। बीते 22 जून को सुबह 9ः30 बजे से मुंबई (MUMBAI) और मध्यप्रदेश (MADHYA PRADESH) के बीच बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. CHINASWAMY STADIMU) में रणजी फाइनल का मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने अपनी पहली पारी में 374 रन बनाए।

इसके जवाब में मध्य प्रदेश की टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 41 ओवर में एक विकेट खोकर 133 रन बना लिए हैं। एमपी की टीम के लिए यश दुबे (Yash Dubey) 44 और शुभम शर्मा (Shubham S Sharma) 41 रन बनाकर नाबाद हैं। मध्य प्रदेश की टीम अभी भी 251 रनों से पिछड़ी हुई है।

मुंबई की टीम दूसरे दिन हुई ऑल आउट

आज दूसरे दिन मुंबई की पारी 374 रन पर ऑलआउट हो गई। बता दें कि आज भी एमपी के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। मुंबई की पहली पारी के टॉप स्कोरर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) थे जिन्होंने 134 रन बनाए। वहीं पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) (47), यशस्वी जायसवाल (Jaiswal) (47) और अरमान जाफर (Armaan Jaffer) (26) ने भी अपना योगदान दिया।

वहीं एमपी की ओर से गौरव यादव (G Yadav) ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। जबकि अनुभव अग्रवाल (Anubhav Agarwal) (3), सारांश जैन (Saransh Jain) (2) और कुमार कार्तिकेय (Kumar Kartikeya) ने एक विकेट झटके।

एमपी ने की अच्छी शुरुआत

एमपी के सलामी बल्लेबाज यश दुबे (Yash Dubey) और हिमांशु मंत्री (Himanshu Mantri) (विकेटकीपर) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। टीम का पहला विकेट 47 रन पर गिरा। उसके बाद शुभम शर्मा (Shubham S Sharma) क्रीज पर आए। शुभम और यश दुबे ने दूसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी करते हैं स्कोरकार्ड को 123 तक पहुंचाया है। वहीं मुंबई की ओर से तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) को एक विकेट मिला है। एमपी के लिए ये मैच बेहद खास है क्योंकि मध्य प्रदेश की रणजी टीम 23 साल बाद फाइनल खेल रही है।

मुंबई की टीम के सरफराज खान का फिर चला जादू

मुंबई की टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में सबसे बड़ा हाथ सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का रहा। इस सीजन गजब की फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे इस खिलाड़ी ने चौथा शतक लगाते हुए 134 रनों की पारी खेली। सरफराज खान ने दूसरी बात रणजी ट्रॉफी में ठोका 900 से ज़्यादा रन। सरफराज खान ने इससे पहले रणजी ट्रॉफी 2019-2020 के सीजन में 6 मैचों में 928 रन बनाए थे। इस सीजन में भी उन्होंने छह मुकाबले ही खेले हैं। सरफराज खान के पास एक सीजन में एक हजार रन पूरे करने का मौका है।

ये खिलाड़ी खेल रहे हैं रणजी फाइनल

मुंबई टीम: पृथ्वी शॉ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अरमान जाफर, सुवेद पारकर, सरफराज खान, हार्दिक तमोर (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, धवल कुलकर्णी, तुषार देशपांडे और मोहित अवस्थी।

मध्यप्रदेश टीम: यश दुबे, हिमांशु मंत्री (wk),शुभम शर्मा, रजत पाटीदार, आदित्य श्रीवास्तव (c),अक्षत रघुवंशी, पार्थ साहनी, सारांश जैन, कुमार कार्तिकेय, अनुभव अग्रवाल और गौरव यादव।

Tags: RANJI TROPHY FINAL 2022, एमपी, मुंबई, रणजी ट्रॉफी 2022, सरफराज खान,