IND vs SL: सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज की बिगड़ी तबियत देर रात लौट गया अपने घर

By Adeeba Siddiqui On January 13th, 2023
भारत (राहुल द्रविड़)

राहुल द्रविड़: भारतीय टीम फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है. सीरीज का दो वनडे मुकाबला खेला जा चुका है, और दोनो में भारत ने जीत हासिल करते हुए सीरीज में 2–0 से बढ़त और अच्छी पकड़ बना की है. अब सीरीज का आखिरी मैच यानी तीसरा मैच 15 जनवरी को खेला जाएगा जिसके लिए भारतीय टीम तिरुवनंतपुरम पहुंच चुकी है.

सीरीज के इस तीसरे मैच से पहले भारतीय टीम को एक बुरी खबर मिली है. टीम का एक अहम दिग्गज खिलाड़ी की तबियत थोड़ी मसाज हो गई है और इसके चलते ये खिलाड़ी तीसरे मैच में टीम का हिस्सा नहीं होने वाले हैं. चलिए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी.

इस खिलाड़ी की तबियत हुई मसाज

भारतीय टीम के जिस खिलाड़ी की अचानक तबियत बिगड़ गई है वो कोई और नहीं बल्की भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ हैं. राहुल द्रविड़ कोलकाता में टीम के दूसरे वनडे मैच के बाद तबियत खराब हो गई और इसी के चलते वो कोलकाता से अपने घर बेंगलुरु को रवाना हो गए हैं. भारतीय टीम के श्रीलंका के खिलाफ होने वाले तीसरे वनडे मैच में राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के साथ नहीं होने वाले हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राहुल द्रविड़ दूसरे वनडे से पहले ही होटल में कुछ ठीक नहीं महसूस कर रहे थे, उनका ब्लड प्रेशर काफी हाई हो गया था. लेकिन दावा खाते हुए राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के साथ कोलकाता के ईडन गार्डन में दुसरे वनडे में मौजूद थे. लेकिन मैच के बाद उनकी तबियत काफी ज्यादा बिगड़ गई और इसके चलते वो आखिरी वनडे में टीम के साथ नहीं नजर आएंगे.

11 जनवरी को मनाया था अपना जन्मदिन

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने हाल में 11 जनवरी को भारतीय खिलाड़ियों के साथ अपना जन्मदिन मनाया था. राहुल द्रविड़ 50 वर्ष के हो चुके हैं. द्रविड़ ने अपने क्रिकेट के करियर का आगाज 17 साल की उम्र में कर्नाटक की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हुए किया था. साल 1996 में भारतीय टीम के लिए अपना टेस्ट डेब्यू करते हुए उन्होंने भारत के लिए हर फॉर्मेट में कमाल किया है.

टेस्ट मैच की बात करें तो अब तक उन्होंने 164 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 13288 रन जड़े हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 36 शतक और 63 अर्धशतक देखने मिले हैं. वनडे मैच की बात करें तो उन्होंने अब तक 344 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 12 शतक जड़ते हुए 10889 रन जड़े हैं. वहीं टी20 मैच की बात करें तो केवल एक मैच खेला है लेकिन प्रदर्शन किफायती किया है.

Tags: राहुल द्रविड़,