RCB vs PBKS: जीत के बाद मंयक अग्रवाल ने ओडियन स्मिथ नहीं बल्कि इन खिलाड़ियो को दिया पूरा श्रेय, इस बल्लेबाज पर कही बड़ी बात

By SM Staff On March 28th, 2022
मंयक अग्रवाल

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज पंजाब किंग्स को 5 विकेट से जीत मिली है.आज 15वें सीजन का दूसरा दिन था जहाँ शाम को हुए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम ने इस मैच में शानदार जीत हासिल की है, रोमांचक मैच में जीत के बाद पंजाब के नए कप्तान मंयक अग्रवाल (MAYANK AGRAWAL) ने जीत की वजह बताई है.

पंजाब किंग्स के कप्तान मंयक अग्रवाल ने बल्लेबाजों को दिया जीत का श्रेय

फाफ डू प्लेसिस

 

पंजाब किंग्स (PUNJAB KINGS) के कप्तान मंयक अग्रवाल (MAYANK AGRAWAL) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा है कि

“हमारे लिए दो बिंदु बहुत महत्वपूर्ण हैं ,अच्छा विकेट, बहुत अच्छा विकेट, क्योंकि दोनों पक्षों ने 200 से अधिक रन बनाए. एक या दो गेंद रुकी लेकिन उसके अलावा कुछ नहीं. जिस तरह से हमने समाप्त किया, उसका श्रेय हमने सही मौके लिए और मुझे खुशी है कि यह सफल रहा मुझे लगता है कि  विराट और फाफ ने खेल को हमसे छीन लिया लेकिन इसका पीछा करने का श्रेय हमारे बल्लेबाजों को जाता है हमें अपने कौशल पर भरोसा है.”

पंजाब किंग्स क मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स (PUNJAB KINGS) ने 206 रनों का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की. जहाँ  मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने शनदार प्रदर्शन किया. शिखर धवन (SHIKHER DHAWAN)और मंयक अग्रवाल (MAYANK AGRAWAL) की 71 रनों की साझेदारी ने पंजाब को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया था.

इन दोनों के विकेट गिरने के बाद  भानुका राजपक्षे (BHANUKA RAJAPAKSHA) ने मध्यक्रम में शानदार बल्लेबाजी की, तो वहीं ओडियन स्मिथ (ODEAN SMITH) ने अंत में 8 गेंदों में 25 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. भानुका राजपक्षे (BHANUKA RAJAPAKSHA) पहली बार आईपीएल खेल रहें है. उन्होंने अपने पहले आईपीएल में 22 गेंदों में 43 रनों की शानदार पारी खेली.

 

 

 

 

Tags: पंजाब किंग्स, भानुका राजपक्षे, मंयक अग्रवाल, शिखर धवन,