“हो सकता है कि आप मुझे बेवकूफ बनाएं, लेकिन ध्यान….”- भारतीय टीम में चयन ना होने पर इन 4 खिलाड़ियों ने चेतन शर्मा पर एक साथ उठाई आवाज

By Twinkle Chaturvedi On November 4th, 2022
भारत

  टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 के बाद भारतीय टीम (INDIAN TEAM) सीधा न्यूजीलैंड दौरा (NEW ZEALAND) करने के लिए रवाना हो जाएगी। जहां पहले 18 नवंबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज और फिर बाद में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। न्यूजीलैंड दौरे के बाद भारत 4 दिसंबर से बांग्लादेश का दौरा करते हुए नजर आएगी। जिसके लिए भारतीय टीम की घोषणा 31 अक्टूबर को बीसीसीआई (BCCI) द्वारा कर दी गई हैं।

काफी सारे होनहार खिलाड़ी हैं जिनको मौका दिया गया हैं। लेकिन इनसे भी कहीं ज्यादा ऐसे ही कोई होनहार खिलाड़ियों को BCCI ने नजरअंदाज किया हैं जो हिस्सा बनने के सबसे ज्यादा हकदार थे। बीसीसीआई चयनकर्ता चेतन शर्मा ने भले प्रेस कॉन्प्रेंस में बात करते हुए सलेक्शन को अच्छा बताया हैं । लेकिन कई खिलाड़ियों का सलेक्शन को लेकर गुस्सा साफ नजर आ रहा हैं।

पृथ्वी शॉ ने सलेक्शन ना होने पर लिखी यह बात

पृथ्वी शॉ (PRITHVI SHAW) का घोषित हुए टीम में ना होना साफ दिखाता हैं कि सलेक्टर्स अंधे होकर चयन को अंजाम देते है, क्योंकि जिस तरह के वो फॉर्म में हैं उससे बेहतर काम कोई कर नहीं सकता हैं। इसी तरह रवि बिश्नोई उमेश यादव और नीतिश राणा जैसे खिलाड़ियों को भी नजरअंदाज किया गया हैं। यह चारों ही खिलाड़ी बीसीसीआई के इस चयन से नाराज दिखे हैं अपनी निराशा जाहिऱ करते हुए नजर आ रहे हैं।

चारों ही खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए अपना बाते सामने रखते हुए नजर आए हैं। आइए आपको बताते हैं किसने क्या लिखा हैं-

पृथ्वी शॉ जो लगातार घरेलू क्रिकेट में तहलका मचाते हुए नजर आ रहे हैं, बार-बार नजरअंदाज होने का बाद वह भी गुस्से में आ गए हैं। पृथ्वी हाल में खेली जा रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अब तक 7 मैचों में 285 रन बना चुके हैं। पृथ्वी ने सलेक्शन ना होने के बाद अपनी इंस्टा स्टोरी में सांई बाबा का फोटो लगाया और लिखा कि, “सांई बाबा उम्मीद हैं कि आप सब कुछ देख रहे होंगे।” 

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले नीतिश राणा (NITISH RANA) ने  भारतीय टीम में चयन ना होने परअपने इंस्टाग्राम में लिखा-  “HOPE: Hold, On, Pain, Endsइसका सीधा अर्थ यह हैं कि उम्मीद कायम हैं, भरोसा रखिए, परेशानी दूरी होगी।” 

बिश्नोई और उमेश ने भी जाहिर की अपनी नाराजगी

रवि बिश्नोई (RAVI BISHNOI) जो इस साल के एशिया कप 2022 का हिस्सा थे उन्होने बस 1 मैच खेला था वो भी पाकिस्तान के खिलाफ जो की शानदार था लेकिन इसके बावजूद उन्हें दोबारा मौका नहीं मिला जो कि किसी की समझ से बाहर हैं। रवि बिश्नोई टी20 वर्ल्ड कप की टीम में रिजर्व खिलाड़ी में शामिल हैं। इसके बावजूद भी उन्हें भारत के दौरों का हिस्सा नहीं बनाया गया। सेलेक्शन ना होने पर रवि बिश्नोई ने अपने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- “वापसी हमेशा झटके से ज्यादा मजबूत होती हैं।”

उमेश यादव (UMESH YADAV) जो टी20 वर्ल्ड कप से पहले खेले गए आस्ट्रेलिया के साथ घरेलू टी20 सीरीज का हिस्सा थे उन्हें मोहम्मद शमी के कोरोना होने के बाद टीम मेंजगह मिली थी। भारतीय टीम में दोबारा ना मौका मिलने पर उमेश ने लिखा। “हो सकता है कि आप मुझे बेवकूफ बनाएं, लेकिन ध्यान रखिए भगवान सब देख रहे हैं।” 

Tags: उमेश यादव, टी20 वर्ल्ड कप 2022, नीतिश राणा, पृथ्वी शॉ, भारतीय क्रिकेट टीम, रवि बिश्नोई,