Prithvi Shaw के साथ हो गया बड़ा हादसा, स्टंप्स पर मारी लात, अब वीडियो हो रहा वायरल

By Sameeksha dixit On August 6th, 2023
Prithvi Shaw

Prithvi Shaw: काउंटी क्रिकेट इन दिनों चल रहा है. इसमें अब पृथ्वी शॉ का एक विडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. युवा ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के लिए शुरुआत काफी अजीबोग़रीब रही है. खराब फॉर्म की वजह से टीम इंडिया से वो इन दिनों बाहर चल रहे हैं. इसी के साथ उनके गतीम में आने के आसार भी बहुत कम नज़र आ रहे हैं. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) काफी वक़्त विवादों में भी घिरे हुए हैं कभी सपना गिल तो कभी खराब फॉर्म. आइए आपको बताते हैं की आखिर उन्होंने क्या किया है.

Prithvi Shaw का ये वीडियो मचा रहा तबाही, फैंस के आ रहे मिले जुले रिएक्शन

मिली जानकारी के मुताबिक, टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर गई हुई है. टीम इंडिया पहली टी 20 सीरीज का मैच अपने हांथों से गवां चुकी है. इसी के कई नए खिलाड़ी भी टीम में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी जगह पक्की कर रहे हैं.

पृथ्वी शॉ एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको लंबे वक़्त से इंतज़ार है टीम इंडिया कब उनको जगह मिले और कब वो कोर टीम का हिस्सा हो. बता दें की, पृथ्वी शॉ का अब एक विडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वायरल विडियो में उनको स्टंप पर लात मारते हुए देखा जा सकता है.

इंग्लैंड की तरह से खेलने के बाद भी शॉ ने खड़ा किया विवाद

बता दें की, पृथ्वी (Prithvi Shaw) इंग्लैंड में नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेल रहे हैं. इसी के चलते के विवाद भी सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट में छपी एक खबर के मुताबिक,

“16वें ओवर की अंतिम गेंद पर ग्लॉस्टरशायर के गेंदबाज पॉल वान मीकेरेन ने एक छोटी गेंद फेंकी, जिसे शॉ ने फाइन लेग के ऊपर से बड़ा शॉट लगाने के लिए हुक करना चाहा, लेकिन संपर्क बनाने में असफल रहे. हालांकि शॉट खेलते समय उनका संतुलन बिगड़ गया और वे अजीब तरह से जमीन पर गिर पड़े और फिर अपने ही स्टंप्स पर लात मार दी.”

 

ये भी पढ़ें: CSK को मिला IPL 2024 के लिए नंबर 3 पर अंबाती रायडू से भी खतरनाक बल्लेबाज, MS DHONI की तरह हेलीकॉप्टर शॉट खेलने में है माहिर

Tags: क्रिकेटर पृथ्वी शॉ, टीम इंडिया,