रणजी ट्रॉफी के फाइनल में बीच मैदान पर अंपायर पर भड़कते दिखे पृथ्वी शॉ, गुस्से से हुए आगबबूला देखें वायरल वीडियो

By Twinkle Chaturvedi On June 27th, 2022
रणजी ट्रॉफी के फाइनल में बीच मैदान पर अंपायर पर भड़कते दिखे पृथ्वी शॉ, गुस्से से हुए आगबबूला देखें वायरल वीडियो

भारत (INDIA) में इस वक्त घरेलू क्रिकेट (DOMESTIC CRICKET) की लीग रणजी ट्रॉफी (RANJI TROPHY) का सीजन खेला जा रहा था। रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पृथ्वी शॉ (PRITHVI SHAW) की टीम मुंबई (MUMBAI) और मध्य प्रदेश (MADHYA PRADESH) की टीम ने अपनी जगह बनाई थी। फाइनल में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा हैं। लेकिन जीत तो एक ही होनी थी तो मध्यप्रदेश ने 6 विकटो से मुबंई को हराकर 23 साल बाद रणजी ट्रॉफी के चैंपियन बनने का सपना पूरा कर लिया हैं।

मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ से जुड़ा एक विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैं, जिसमें वो अंपायर के फैंसले पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं।

अंपायर के फैसले पर बुरी तरह गुस्से में दिखे पृथ्वी शॉ

Mumbai vs Madhya pradesh captain prithvi shaw angry on umpire ranji trophy final match | Prithvi Shaw: Prithvi Shaw got furious in the final match of Ranji Trophy, argued fiercely with the

मुंबई (MUMBAI) और मध्यप्रदेश (MADHYAPRADESH) की टीम के बीच रणजी ट्रॉफी का धमाकेदार फाइनल बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. CHINASWAMY STADIUM) में खेला जा रहा था। इस फाइनल में मध्यप्रदेश की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 23 साल बाद रणजी ट्रॉफी जीतने में सफलता हासिल करती दिखी। मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ (PRITHVI SHAW) का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं।

जिसमें वो अंपायर के फैसले पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। यह घटना तब की हैं जब मध्यप्रदेश की पारी का 125वां ओवर चल रहा था। जिसमें मुंबई के गेंदबाज मोहित अवस्थी (MOHIT AWASTHAY)  गेंदबाजी कर रहे थे। उस वक्त एमपी के बल्लेबाज रजत पाटिदार (RAJAT PATIDAR) और आदित्य क्रिज पर थे।

ओवर की चौथी गेंद पैड पर टकराई जिससे मुंबई के खिलाड़ियों ने अंपायर पर दबाव बनाना शुरू किया। लेकिन फिर अंपायर ने अपना फैसला सुनाते हुए नॉटआऊट करार दिया। जिसके बाद मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ अंपायर के फैसले पर गुस्सा हो गए। अंपायर और पृथवी शॉ के बीच मैदान में थोड़ी नोंक-झोंक भी देखने के मिली।

यहां देखें विडियो

 

Tags: पृथ्वी शॉ, मध्यप्रदेश, मुंबई, मुंबई बनाम मध्यप्रदेश, रजत पाटिदार, रणजी ट्रॉफी 2022, रणजी ट्रॉ़फी फाइनल,