IPL 2022, RR vs SRH, POINTS TABLE: राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को बुरी तरह हराकर बदल दी पॉइंट्स टेबल की तस्वीर

By SM Staff On March 30th, 2022
पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने किया बड़ा फेरबदल, जाने अपनी टीम का हाल

राजस्थान रॉयल्स (RAJASTHAN ROYALS) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDRABAD) को हराकर पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव कर दिया है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. जहाँ राजस्थान रॉयल्स ने 210 रनों का लक्ष्य दिया. जिसका पीछा करते हुए हैदराबाद 149 रनों पर सिमट गई. आपको बता दें सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDRABAD) ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. उनका यह निर्णय कुछ खास असरदार साबित नहीं हुआ.

राजस्थान रॉयल्स ने बदल दिया मौजूदा पॉइंट्स टेबल का हाल

points-table-ipl-2022 RR vs SRH WIN

राजस्थान रॉयल्स (RAJASTHAN ROYALS) की जीत से मौजूदा पॉइंट्स टेबल (POINTS TABLE) में बदलाव हुए हैं. जहाँ राजस्थान रॉयल्स 2 अंको के साथ पहले पोजीशन में आ गई है तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDRABAD) की इस हार ने उसे पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर पहुंचा दिया है.

राजस्थान रॉयल्स की ओपनिंग ने शानदार शुरुआत की जहाँ जोस बटलर (JOS BUTLER)और यशस्वी जायसवाल (YASASHVI JAISWAL) ने मिलकर पहले 6 ओवरों में 58 रन जोड़ें. उसके बाद संजू  सैमसन (SANJU SAMSON)  की धुंआधार 27 गेंदों में 55 रन की पारी ने राजस्थान रॉयल्स को बहुत मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया. संजू ने अपनी इस पारी में 5 छक्के मारे. तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से उमरान मलिक(UMRAN MALIK) ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.

पॉइंट्स टेबल में आईपीएल की सभी टीमों की पोजीशन

points-table-ipl-2022 RR vs SRH WIN

आज के मैच में राजस्थान रॉयल्स ने जीत के साथ जहाँ पहले स्थान पर अपने आपको स्थापित कर लिया है. वहीं मौजूदा पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स 2 अंको के साथ दूसरे स्थान पर, पंजाब किंग्स 2 अंको के साथ तीसरे स्थान पर,  केकेआर 2 अंको के साथ चौथे  स्थान पर तो वहीं गुजरात 2 अंको के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद हैं. शेष सभी टीम अपना खाता खोलने में नाकामयाब रहीं है.

यहाँ देखें पॉइंट्स टेबल :-

points-table-ipl-2022 RR vs SRH WIN

 

Tags: आईपीएल 2022, पॉइंट्स टेबल, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद,
Exit mobile version