3 खिलाड़ी जो टेस्ट सीरीज के दौरान बन सकते हैं प्लेयर ऑफ द सीरीज, 2 भारतीय दौड़ में हैं शामिल

By Aditya tiwari On January 10th, 2022
PLAYER OFF THE SERIES

सेंचुरियन और जो’बर्ग टेस्ट मैच के बाद अब भारतीय टीम (INDIAN TEAM) और दक्षिण अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के बीच सीरीज का तीसरा मैच केप टाउन में खेला जाएगा. जहाँ पर सभी अच्छा प्रदर्शन करके सीरीज का निर्णय निकाल सकते हैं. अब तक सीरीज 1-1 से बराबरी पर चल रहा है. केपटाउन टेस्ट मैच में जीत दर्ज करके दोनों ही टीमें सीरीज पर कब्जा करने का प्रयास करेंगी. इस मैच के बाद प्लेयर ऑफ द सीरीज (PLAYER OFF THE SERIES) का भी फैसला हो जाएगा. जिसमें अभी 3 खिलाड़ी दौड़ में नजर आ रहे हैं. जिनके बारें में हम आपको इस आर्टिकल में बतायेंगे.

1- केएल राहुल

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL RAHUL) ने अब तक इस सीरीज में बल्ले से बहुत अहम योगदान दिया है. दोनों ही मुकाबलों में राहुल ने अहम पारियां खेली है. लेकिन अगर भारतीय टीम को इस सीरीज पर कब्जा करना है तो राहुल को तीसरे टेस्ट मैच में भी बड़ी पारी खेलनी होगी. अब तक राहुल ने 2 टेस्ट मैच में 51 की औसत से 204 रन बनाए हैं. जिसमें 1 शतक और 1 ही अर्धशतक शामिल है. KL RAHUL केप टाउन टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करके प्लेयर ऑफ द सीरीज (PLAYER OFF THE SERIES) बन सकते हैं.

2. PLAYER OFF THE SERIES बनने की दौड़ में हैं डीन एल्गर

दक्षिण अफ्रीका (SOUTH AFRICA) टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर (DEAN ELGAR) ने अब तक बेहद शानदार बल्लेबाजी करके अपनी टीम को सीरीज में बराबरी पर ला दिया है. दूसरे टेस्ट मैच में जीत की सबसे बड़ा वजह ही एल्गर बने थे. अब तक डीन एल्गर ने 67.33 के औसत से बल्लेबाजी करते हुए 202 रन बनाए हैं. जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल है. इस बीच उनका स्टॉइक रेट 43.35 का रहा है. अगर दक्षिण अफ्रीका की टीम ने आखिरी मैच में अच्छा प्रदर्शन किया तो उसमें डीन एल्गर की भूमिका अहम होगी. जिससे वो प्लेयर ऑफ द सीरीज (PLAYER OFF THE SERIES) बन सकते हैं.

3. शार्दुल ठाकुर

तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर के रूप में अब तक शार्दुल ठाकुर (SHARDUL THAKUR) ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. दूसरे टेस्ट मैच में शार्दुल ने पहले शानदार गेंदबाजी की तो फिर बल्लेबाजी में भी अहम योगदान दिया. अब तक शार्दुल ठाकुर ने 2 मैच में 17 के औसत से 10 विकेट अपने नाम किया है. जबकि पिछले मैच में ही उन्होंने 8 विकेट अपने नाम किया है. बल्ले के साथ उन्होंने अब तक 42 रन बनाए हैं. जिस फॉर्म में वो अब नजर आ रहे हैं, उससे साफ नजर आ रहा है की केप टाउन टेस्ट (CAPE TOWN TEST) मैच में शार्दुल एक अहम भूमिका निभायेंगे. शार्दुल भी प्लेयर ऑफ द सीरीज (PLAYER OFF THE SERIES) बन सकते हैं.

Tags: केएल राहुल, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम, भारतीय क्रिकेट टीम,