Indian Team के इस खिलाड़ी ने जिंबाब्वे के खिलाफ किया बेहद ही घटिया प्रदर्शन, दिया जा सकता था एशिया कप में मौका

By Satyodaya On August 23rd, 2022
Indian Team के इस खिलाड़ी ने जिंबाब्वे के खिलाफ किया बेहद ही घटिया प्रदर्शन, दिया जा सकता था एशिया कप में मौका

भारतीय टीम (Indian Team) जिंबाब्वे दौरे पर गई हुई थी जहां पर भारतीय टीम ने जिंबाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली है। जिसमें भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिंबाब्वे के खिलाफ 3-0 सीरीज जीत ली है। इस दौरान भारतीय टीम के धुरंधर खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को एक बेहतरीन जीत दिलाई। वही वनडे सीरीज का आखिरी मैच 22 अगस्त दिन सोमवार को खेला गया है। जिसमें भारतीय टीम ने 13 रनों से शानदार जीत हासिल की है।

इस दौरान शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया है तो वहीं ईशान किशन ने भी हाफ सेंचुरी मारी है। लेकिन भारतीय टीम के खिलाड़ी ने जिंबाब्वे के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में बेहद ही घटिया प्रदर्शन किया है। जबकि एशिया कप 27 अगस्त से खेला जाएगा। एशिया कप में किस खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता था लेकिन इसके घटिया प्रदर्शन के चलते उसने अपने मौके को गंवा दिया।

इस खिलाड़ी ने किया बेहद ही घटिया प्रदर्शन

ASIA CUP 2022: दीपक चाहर एशिया कप में स्टैंडबॉय खिलाड़ी के रूप में शामिल हैं, मगर इस कारण के चलते बन सकते हैं 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा

भारतीय टीम में एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं इन्हीं में से एक दीपक चहर का भी नाम आता है। दीपक चाहर ने वनडे सीरीज के पहले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन आखिरी मैच में दीपक चाहर ने जिंबाब्वे के खिलाफ बेहद ही घटिया प्रदर्शन किया है। उनके लिए एशिया कप में खेलने के सभी दरवाजे बंद हो चुके हैं।

उन्हें एशिया कप में खेलने का मौका दिया जा सकता था लेकिन यह मौका उन्होंने गंवा दिया। कुछ दिन पहले बीसीसीआई ने बड़ा बयान जारी किया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि आने वाले दिनों में अगर वह बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें एशिया कप में खेलने का मौका दिया जा सकता है।

सेलेक्शन कमिटी ने दिया था बड़ा बयान

दीपक चाहर काफी दिनों से बाहर चल रहे थे। काफी दिनों बाद दीपक चाहर की टीम इंडिया में एंट्री हुई थी ‌। लेकिन दीपक चाहर ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया जिसके चलते अब यह मौका उनके हाथ से चला गया है। कुछ दिन पहले दीपक सलेक्शन कमिटी ने बड़ा बयान जारी किया था। सेलेक्शन कमेटी ने कहा था कि,

‘जाहिर है आप दीपक चाहर को सीधे एशिया कप के लिए नहीं चल सकते हैं जब वह चोट से वापस कर रहे हो तो। हमारे पास टूर्नामेंट खेलने से पहले खिलाड़ी को बदलने का विकल्प है। दीपक को जिंबाब्वे के खिलाफ मौका दिया जाएगा यदि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया तो उन्हें एशिया कप में खिलाने का जरूर विचार किया जाएगा।

Read More-जीत के बाद Indian Team ने मनाया जश्न, धवन-गिल ने डांस करते हुए ईशान की कर दी धुनाई, वीडियो वायरल

Tags: जिंबाब्वे, दीपक चाहर, भारतीय टीम,