पीयूष चावला की लव स्टोरी है फिल्मों से भी काफी ज्यादा दिलचस्प, अपनी पड़ोसन से कर बैठे प्यार, फिर इस तरह किया इजहार

By cric writer On October 3rd, 2022
पीयूष चावला की लव स्टोरी है फिल्मों से भी काफी ज्यादा दिलचस्प, अपनी पड़ोसन से कर बैठे प्यार, फिर इस तरह किया इजहार

कई भारतीय क्रिकेटर्स की लव स्टोरी किसी फिम्ल कहानी से कम नहीं है, ऐसे ही एक टीम इंडिया (Team India) के लेग स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) की लव स्टोरी भी काफी अतरंगी है। पीयूष को उनकी गेंदबाजी के लिए तो सब जाने है, लेकिन पीयूष की लव स्टोरी सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। पीयूष चावला को अपनी पड़ोसन से प्यार हो गया था। अपने प्यार को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें एक दूसरे से शादी भी कर ली, अब वह दो बच्चों के माता पिता भी है।

पड़ोसन से किया प्यार

पीयूष चावला (Piyush Chawla)  का जन्म 24 दिसंबर 1988 को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ था। पीयूष की पड़ोसन अनुभूति चौधरी  (Anubhuti Choudhary) उनकी काफी अच्छी दोस्त थी, धीरे धीरे इन दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। अनुभूति चौधरी, पीयूष का बचपन से ही प्यार थी। पास में घर होने के कारण पीयूष अक्सर उनके घर आते जाते रहते थे। यहीं से पीयूष की लव स्टोरी की गाडी आगे बड़ी।

पीयूष और अनुभूति ने एक दूसरे को 2 साल तक डेट किया और फिर 29 नवंबर 2013 शादी के बंधन में बंध गए। पेशे से अनुभूति एचआर है, उन्होंने MBA की डिग्री हासिल की और एक कंपनी में बतौर एचआर काम किया। दोनों एक दूसरे के काफी क्लोज है, दोनों को जिमिंग, मूवी और घूमने-फिरने का बड़ा शौक है। आईपीएल (IPL) के दौरान पीयूष की बीवी अनुभूति को स्टेडियम में चियर करते हुए भी देखा गया है।

कई वर्ल्ड कप का हिस्सा रह चुके पीयूष

पीयूष चावला

पीयूष चावला

शादी के 4 साल बाद 25 मार्च 2017 को उनके घर में एक बेटे ने जन्म लिया, उन्होंने अपने बेटे का नाम अद्विक रखा। पीयूष अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अद्विक और अपनी मस्ती करते हुए फोटोज शेयर करते रहते है।

पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली टेस्ट में भारत के लिए अपना डेब्यू किया था। उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में सचिन तेंडुलकर को आउट किया था, पीयूष उस विकेट को अपना बेस्ट विकेट मानते है। पीयूष ने 2006 में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला था और 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2010 टी 20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप में भी खेल रखा है।

Tags: अनुभूति चौधरी, टीम इंडिया, पीयूष चावला, सचिन तेंडुलकर,