IND vs SL: पिंक बॉल टेस्ट मैच में जानिए क्या बारिश बिगाड़ेगी भारतीय टीम, जानें सभी 5 दिनों में मौसम का क्या रहेगा हाल

By Aditya tiwari On March 11th, 2022
पिंक बॉल टेस्ट

मोहाली टेस्ट मैच में भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने बेहद शानदार अंदाज में पारी और 222 रनों से श्रीलंका को हराया था. अब भारतीय टीम बैंगलोर में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट (PINK BALL TEST) मैच में भी जीत दर्ज करके सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी. जबकि श्रीलंका की टीम सम्मान बचाने के लिए खेलेगी. पिंक बॉल टेस्ट मैच के दौरान बारिश का क्या हाल रहने वाला है, ये हमने इस लेख में बताया है.

क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम

टी20 सीरीज में जो जीत का क्रम रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) की टीम ने शुरू किया था. उसे बैंगलोर में भी भारतीय टीम बरकरार रखने का प्रयास करेगी. पिंक बॉल टेस्ट (PINK BALL TEST) मैच में तेज गेंदबाजो का जोर देखने को मिलता है. जिसके कारण टीम में बदलाव नजर आना तय है, जहाँ पर जंयत यादव का बाहर होना तय नजर आ रहा है.

वहीं उनकी जगह लेने के लिए मोहम्मद सिराज (MOHAMMED SIRAJ) तैयार नजर आ सकते हैं. वहीं श्रीलंका टीम की बल्लेबाजी को इस मैच में और बेहतर करना होगा. दिमुथ करूनारत्ने (DIMUTH KARUNARATNE) को भी बल्ले से रन बनाने होंगे. वहीं इस मैच में भी श्रीलंका की टीम 3 तेज गेंदबाजो के साथ खेलने के लिए उतरेगी.

जानिए क्या बारिश डाल सकती है IND vs SL मैच में खलल

बात करें अगर 12 मार्च को बैंगलोर में शुरू होने वाले पिंक बॉल टेस्ट (PINK BALL TEST) मैच के दौरान मौसम की तो वो साफ रहने वाला है. इस दौरान नमी सिर्फ 29% रहने वाली है. जो मौसम को साफ रखने में अहम भूमिका निभाने वाली है. मौसम की बात करें तो हल्के बादल छाए रह सकते हैं. इस दौरान हवा 10 KMPH की गति से बहने वाली है. मैच के दूसरे दिन भी बारिश की कोई आशंका नहीं है. हालांकि तीसरे दिन बादल छाए रहे सकते हैं.

लेकिन बारिश होने की आशंका नहीं है. वहीं मैच के चौथे और पांचवे दिन भी कोई वर्षा नहीं होगी. हवा का असर खेल पर बहुत ज्यादा नहीं रहने वाला है. शाम के समय मौसम थोड़ा थंडा रह सकता है. जो श्रीलंका टीम (SRI LANKA TEAM) को दिक्कते दे सकता है. लेकिन भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के लिए इसे अच्छा संकेत कहा जा सकता है. टॉस जीतकर दोनों ही टीमें पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकती है.

Tags: दिमुथ करूनारत्ने, भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा, श्रीलंका क्रिकेट टीम,
Exit mobile version