Akshar Patel के शानदार प्रदर्शन को देखकर 1 रन बनाने वाले Mohammad Siraj ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘मैं भी छक्का मार दूंगा लेकिन…’

By Satyodaya On July 27th, 2022
Akshar Patel के शानदार प्रदर्शन को देखकर 1 रन बनाने वाले Mohammad Siraj ने दिया बड़ा बयान, कहा- 'मैं भी छक्का मार दूंगा लेकिन...'

इन दिनों भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है जिसमें भारतीय टीम ने सीरीज अपने नाम कर ली है बस अब क्लीन स्वीप करना बाकी है। इस दौरान भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था जिसके चलते टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को उन्हीं के घर में दो विकेटों से मात दे दी है। दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का दूसरा मैच 24 जुलाई को खेला गया है।

जिसमें भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 2 विकेट से हराकर बेहतरीन जीत हासिल की है और सीरीज अपने नाम कर ली है। दरअसल इस मैच के हीरो अक्षर पटेल रहे हैं अक्षर पटेल (Akshar Patel) ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है और टीम को शानदार जीत दिलाई है। वही अक्षर पटेल के प्रदर्शन को देखकर मोहम्मद सिराज ने रिएक्शन दे दिया है उन्होंने कहा कि मैं भी छक्के जड़ सकता हूं।

Mohammad Siraj ने कहा जड़ सकता हूं मैं भी छक्के

Akshar Patel के शानदार प्रदर्शन को देखकर 1 रन बनाने वाले Mohammad Siraj ने दिया बड़ा बयान, कहा- 'मैं भी छक्का मार दूंगा लेकिन...'

भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी अक्षर पटेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन करके सभी का दिल जीत लिया है। अक्षर पटेल ने इस दौरान 35 गेंदों पर 64 रन बनाए हैं और नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को बेहतरीन जीत दिलाई है। दरअसल खेल के अंतिम मोमेंट्स को कैप्चर करते हुए बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें मोहम्मद सिराज कुछ ऐसा कहते हुए नजर आ रहे हैं जिसे सुनकर हर कोई दंग है।

मोहम्मद सिराज ने कहा है,” इमोशनल काफी हाई है अक्षर को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह काफी उत्साहित है मुझे भी अलग ही फील हो रहा है मुझे यह लग रहा था कि मैं भी छक्का मार दूंगा लेकिन समझदारी सिंगल लेने में ही थी।” दरअसल मोहम्मद सिराज इस बार कुछ शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाए।

मोहम्मद सिराज के हाथ नहीं लगा एक भी विकेट

Akshar Patel के शानदार प्रदर्शन को देखकर 1 रन बनाने वाले Mohammad Siraj ने दिया बड़ा बयान, कहा- 'मैं भी छक्का मार दूंगा लेकिन...'

दरअसल भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी मोहम्मद सिराज के हाथ भी एक विकेट नहीं लगा है मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर में 46 रन खर्च किए लेकिन एक भी विकेट नहीं हासिल कर पाए। हालांकि इस दौरान अक्षर पटेल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को जिता दिया है। इस दौरान संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

संजू सैमसन ने 54 रनों की नाबाद पारी खेली है वही श्रेयस अय्यर ने 63 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत आया है दीपक हुड्डा ने 33 रनों की नाबाद पारी खेली है और अक्षर पटेल ने 64रनों की नाबाद पारी खेली है। टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों की वजह से शानदार तरीके से सीरीज अपने नाम कर ली गई है। वही विदेशी सरजमीं पर शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है।

Read More-World Cup 2023: टीम इंडिया को 2023 वर्ल्ड कप में जीतने से रोकेगी यह 3 टीमे, भारत का सबसे बड़ा दुश्मन भी है शामिल

Tags: अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज,