IPL 2022, LSG vs PBKS: मंयक अग्रवाल ने शर्मनाक हार के लिए इन खिलाड़ियो को ठहराया जिम्मेदार, अगले मैचों को लेकर दिया संकेत

By Aditya tiwari On April 30th, 2022
मयंक अग्रवाल

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 42वां मुकाबला आज पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया. जिसमें लखनऊ सुपरजांयट (LUCKNOW SUPERGIANT) और पंजाब किंग्स (PUNJAB KINGS) की टीम आमने -सामने नजर आयी थी. जहाँ मंयक अग्रवाल (MAYANK AGRAWAL) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 153 रन बनाया था. जिस लक्ष्य का पीछा पंजाब किंग्स (PBKS) नहीं कर पायी और 20 रनों से मैच हार गयी. मंयक अग्रवाल ने इन्हें हार का जिम्मेदार ठहराया है.

खराब बल्लेबाजी को लेकर बोले कप्तान मंयक अग्रवाल

IPL 2022, LSG vs PBKS: शिखर धवन और उमरान मलिक ने ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस बनाया मजेदार, भारतीय खिलाड़ियो को है दबदबा

IPL 2022, LSG vs PBKS: शिखर धवन और उमरान मलिक ने ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस बनाया मजेदार, भारतीय खिलाड़ियो को है दबदबा

एक और हार के बाद पंजाब किंग्स (PUNJAB KINGS) की टीम के लिए मुश्किले बढ़ गई है. खराब बल्लेबाजी को लेकर पोस्ट मैच प्रेजेटेशन सेरेमनी में मंयक अग्रवाल (MAYANK AGRAWAL) ने कहा कि-

” मुझे लगता है कि हम विकेट गंवाते रहे, हमारे पास ऐसे बल्लेबाज थे जो सेट थे लेकिन हम आउट होते रहे. यह निराशाजनक है और हमें सच्चाई का सामना करना होगा. हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. नई गेंद कुछ हरकत कर रही थी, चारों ओर सीम कर रही थी और उछाल भी ज्यादा था, उसके बाद बल्लेबाजी करना बेहतर हुआ.”

गेंदबाजी के बारें में भी बोले मंयक अग्रवाल

IPL 2022, LSG vs PBKS: शिखर धवन की इस बड़ी गलती के कारण 20 रनों से हारी पंजाब किंग्स, लखनऊ नॉकआउट की तरफ बढ़ी

IPL 2022, LSG vs PBKS: शिखर धवन की इस बड़ी गलती के कारण 20 रनों से हारी पंजाब किंग्स, लखनऊ नॉकआउट की तरफ बढ़ी

गेंदबाजी में अब पंजाब किंग्स (PUNJAB KINGS) की टीम ने पहले से थोड़ा बेहतर किया है. जिसके बारें में कप्तान मंयक अग्रवाल (MAYANK AGRAWAL) ने बड़ा बयान दिया है. इसी बारें में बात करते हुए उन्होंने कहा कि-
” हम काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और गेंदबाजी इकाई के तौर पर काफी सही चीजें कर रहे हैं. अर्शदीप ने कदम बढ़ाया है, राहुल को विकेट मिले हैं और केजी बड़े खिलाड़ी होने के नाते हमेशा आगे बढ़ रहे हैं और हमें महत्वपूर्ण विकेट दिला रहे हैं.”
Tags: अर्शदीप सिंह, पंजाब किंग्स, मंयक अग्रवाल, लखनऊ सुपरजांयट,