IPL 2022, PBKS vs DC: मंयक अग्रवाल ने इस खिलाड़ी को ठहराया हार का जिम्मेदार, गलती करके अब बना रहे हैं बहाना

By Aditya tiwari On April 21st, 2022
मयंक अग्रवाल

ब्रेबोर्न स्टेडियम में आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 32वां मैच खेला गया. जहाँ पंजाब किंग्स (PUNJAB KINGS) और दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) एक दूसरे के खिलाफ थी. जहाँ ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने टॉस जीत गेंदबाजी का फैसला किया था. जिसे सही ठहराते हुए दिल्ली के गेंदबाजों ने पंजाब किंग्स (PBKS) को पहले 115 रनों पर समेट दिया. जिस लक्ष्य का पीछा दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने 9 विकेट से कर लिया. मंयक अग्रवाल ने इन्हें हार का जिम्मेदार ठहराया है.

हार के बाद मंयक अग्रवाल बना रहे हैं बहाना

pbks-vs-dc-stat david warner shaw

हार के बाद पंजाब किंग्स (PUNJAB KINGS) के कप्तान मंयक अग्रवाल (MAYANK AGRAWAL) बेहद निराश नजर आए. फिट होकर इस मैच में कप्तान ने वापसी की है. पोस्ट मैच प्रेजेटेशन सेरेमनी में कप्तान मंयक ने कहा कि-

“ यह एक कठिन दिन था जो की हमारे लिए भूलने का दिन है, हम इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहेंगे. हमने अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी नहीं की, हमें बस आज से आगे बढ़ने की जरूरत है. हम बहुत जल्दी कई विकेट गंवा रहे हैं, यह चिंता का विषय है. हमें इस मैच के बारे में ज्यादा नहीं सोचना है, अगर हम ऐसा करेंगे तो बहुत सारी निगेटिव बातें सामने आएंगी. अंत में, मैं स्पिनरों के लिए कुछ ओवर जल्दी दे सकता था, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया.”

चेन्नई सुपर किंग्स के सामने अगला मैच खेलेंगी पंजाब किंग्स

दिल्ली कैपिटल्स ने एकतरफा मुकाबले में पंजाब किंग्स को 9 विकेट से हराया

ipl-2022-pbks-vs-dc win 9 wickets

जीत के साथ आगाज करने वाली पंजाब किंग्स (PUNJAB KINGS) की टीम अब लगातार हार रही है. जिससे कप्तान मंयक अग्रवाल (MAYANK AGRAWAL) की परेशानी बढ़ गई है. इस टीम का अगला मुकाबला 25 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) के खिलाफ है. ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. पिछली बार जब दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी, तो पंजाब ने जीत दर्ज की थी. जिसके कारण इस बार उनके पास ज्यादा आत्मविश्वास नजर आएगा.

Tags: ऋषभ पंत, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, मंयक अग्रवाल,