IPL 2022, PBKS vs CSK: शिखर धवन और ड्वेन ब्रावो ने ऑरेंज कैप और पर्पल कैप में किया बदलाव, भारतीय खिलाड़ियो का है दबदबा

By Aditya tiwari On April 26th, 2022
IPL 2023: अगले IPL सीजन में ये 3 खिलाड़ी कर सकते हैं अपनी टीमों की कप्तानी, बतौर कप्तान खुद को किया है साबित

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 38वां मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) और पंजाब किंग्स (PUNJAB KINGS) की टीमें आमने -सामने नजर आ रही थी. रवींद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद पंजाब किंग्स (PBKS) ने 20 ओवर में 187 रन बनाए थे. जिस लक्ष्य का पीछा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) नहीं कर पायी और 11 रनों से मैच हार गई. ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस अब और रोमांचक हो गई है.

जोस बटलर को ऑरेंज कैप की रेस में चुनौती दे रहे हैं शिखर धवन

IPL 2022, PBKS vs CSK, STAT: इस मैच में बने 13 बड़े रिकॉर्ड, शिखर धवन ने एक साथ रच दिए 3 बहुत बड़े इतिहास

IPL 2022, PBKS vs CSK, STAT: इस मैच में बने 13 बड़े रिकॉर्ड, शिखर धवन ने एक साथ रच दिए 3 बहुत बड़े इतिहास

ऑरेंज कैप की रेस में अभी भी पहले स्थान पर राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) के जोस बटलर (JOS BUTTLER) का नाम बरकरार है. जिन्होंने अब तक 7 मैचों में 491 रन बनाए हैं. चौथे नंबर पर अब गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांडया नजर आ रहे हैं. इन्होंने 6 मैचों में अब तक 295 रन बनाए हैं. ऑरेंज कैप की रेस में अब तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के शिखर धवन नजर आ रहे हैं.

जिन्होंने अब 8 मैच में 302 रन बनाए हैं. रेस में दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपरजांयट के कप्तान केएल नजर आ रहे हैं. जो लगातार बल्ले से अपना योगदान दे रहे हैं. अब तक उन्होंने 8 मैच में 368 रन बनाए हैं. ऑरेंज कैप (ORANGE CAP) की रेस में 5वें नंबर पर मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा नजर आ रहे हैं. जिन्होंने अब तक 272 रन बनाए हैं.

युजवेंद्र चहल को पर्पल कैप की रेस में चुनौती दे रहे हैं ड्वेन ब्रावो

पर्पल कैप (PURPLE CAP) की रेस में नंबर एक पर अभी भी राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) 18 विकेट लेकर काबिज हैं. नंबर 2 पर अब सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T NATRAJAN) नजर आ रहे हैं. जिन्होंने अब तक 15 विकेट लिए हैं.

पर्पल कैप की रेस में अब चौथे स्थान पर अब दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव (KULDEEP YADAV) 13 विकेटों के साथ पहुँच गए हैं. इस रेस में नंबर 3 पर 14 विकेटो के साथ अब चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) के ड्वेन ब्रावो हैं. 11 विकेटो के साथ अब केकेआर के उमेश यादव पर्पल कैप की रेस में नंबर 5 पर नजर आ रहे हैं.

Tags: ऑरेंज कैप, चेन्नई सुपर किंंग्स, ड्वेन ब्रावो, पंजाब किंग्स, पर्पल कैप, शिखर धवन,