IND vs PAK: 31 जुलाई को भारत से होगी पाकिस्तान की भिडंत, हर हाल में पाक फतह करना चाहेगी टीम इंडिया

By Twinkle Chaturvedi On June 2nd, 2022

भारत और पाकिस्तान सिर्फ दो देश नहीं हैं। जब क्रिकेट के मैदान पर दोनों टीमें आती हैं तो वो पल किसी विश्व युध्द से कम नहीं होता हैं। भारत और पातिस्तान के बीच किसी भी खेल का कोई मैच हो हम फैंस उस पल को बहुत बड़ा बना देते हैं। दरअसल भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमें जल्द ही कॉनवेल्थ गेम्स में एक-दूसरे से टकराने वाली हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों की घोषणा कर दी हैं।

31 जुलाई को होगी भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर

Watch: What the India vs Pakistan Women's World T20 match means to both teams

जुलाई 2022 में यूनाइटेड किंगडम के बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम 2022 शुरू होने वाला हैं। कॉमनवेल्थ गेम में पहली बार क्रिकेट खेल को जोड़ा गया। क्रिकेट खेलने वाले देशों की महिला खिलाड़ी कॉमनवेल्थ गेम में अपने देश का प्रतिनिधित्व करती दिखाई देंगी। भारत और पाकिस्तान का कोई भी मैच वो रोचक ना हो ऐसा हों ही नहीं सकता। क्रिकेट से जुड़ा हर प्रशंसक भारत और पाकिस्तान के मैच होने का हमेशा इंतजार करता रहता हैं।

पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम 29 जुलाई से 3 अगस्त के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स में बारबाडोस, भारत और आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। वहीं टीम इंडिया का मैच 29 जुलाई को आस्ट्रेलिया, और 3 अगस्त को बारबाडोस के साथ होगा। कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट का महामुकाबला 31 जुलाई को में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के बीच होगा। पाकिस्तान की टीम ने अपनी टीम की घोषणा कर दी हैं।

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम

Pakistan lead 1-0 after bowlers dismantle Bangladesh

बिस्माह मारूफ (कप्तान), एमेन अनवर, आलिया रियाज, अनम अमीन, आयशा नसीम, डायना बेग, फातिमा सना, गुल फिरोजा (विकेटकीपर), इरम जावेद, कायनात इम्तियाज, मुनीबा अली सिद्दीकी (विकेटकीपर), निदा डार, ओमैमा सोहेल, सादिया इकबाल और तुबा हसन।

कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम 16 से 24 जुलाई तक बेलफास्ट में टी-20 विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया और मेजबान आयरलैंड से भिड़ेगी। इन दो सारीजों के लिए टीम ने 18 खिलाड़ियों का चयन किया हैं।

Tags: कॉमनवेल्थ गेम्स, पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम, भारतीय महिला क्रिकेट टीम,