PAK vs HK: सुपर-4 की जंग के लिए शारजाह की पिच पर भिड़ेगी पाकिस्तान और हांग-कांग, जानें बल्ले का चलेगा जोर या गेंद होगी हावी

By Akash Ranjan On September 2nd, 2022
PAK vs HK: एशिया कप के सुपर-4 के लिए जंग शुरु, हांग-कांग ने पाक के खिलाफ जीता टॉस! पहले गेंदबावजी का फैसला, जानें दोनों की प्लेइंग XI

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में हांग-कांग क्रिकेट टीम अपना दूसरा मुकाबला कल यानि 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह (Sharjah Cricket Stadium) में खेला जाएगा और जो भी टीम जीतेगी वो एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर लेगी।

इसके साथ ही दोनों के बीच ये मैच करो या मरो का होगा, मतलब जो भी टीम इस मैच में हारेगी वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। ग्रुप-बी में मौजूद ये दोनों ही टीमें अपना पहला मुकाबला भारत से हार चुकी है।

बात की जाए हांग-कांग की तो भारत के खिलाफ 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम अपने निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 152 रन ही बना सकी। लेकिन अब टूर्नामेंट में बने रहने के लिए निजाकत खान की अगुवाई वाली ये टीम सब कुछ झोंकना चाहेगी। इसी के चलते इस लेख के जरिए हम आपको पाकिस्तान के खिलाफ हांग-कांग की सलामी जोड़ी के बारे में बताने वाले हैं।

PAK vs HK: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट

पाकिस्तान और हांगकांग के बीच यह मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला जाना है तो जाहिर सी बात है कि पिच का पूरा फायदा बल्लेबाजों को मिलेगा। क्योंकि इस स्टेडियम की बॉउड्री काफी छोटी है। जिसके चलते बल्लेबाज इस मैदान पर जमकर चौके छक्के जड़ते हुए नजर आ सकते हैं। यही कारण है कि यहां स्कोर बोर्ड पर काफी रन देखने को मिलते हैं।

अब बात पिच से गेंदबाजों को मिलने वाले फायदे की करते हैं। पहली पारी में तेज गेंदबाजों को गेंद स्विंग देखने को नहीं मिलेगी, क्योंकि यहां गर्मी काफी ज्यादा है जिसके की वजह पिच की सतह में नमी रहती हैं। वहीं दूसरी तरफ गेंदबाज लाइन लेंथ बिगड़ी तो उनका पिटना तय समझो। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के अनुकूल है जिसमें बल्लेबाजों को काफी मदद मिलेगी। इस पिच पर 160 से 170 के बीच स्कोर बन सकता है।

मैच में कुछ ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), यासिम मुर्तजा, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शदाबा खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, मुहम्मद हसनैन, शहनवाज दहानी।

हांगकांग: निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजानफर।

Tags: एशिया कप 2022, पाकिस्तान, पिच रिपोर्ट, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, हांग-कांग,