PAK vs ENG: कांटे की टक्कर मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 3 रन से हराया, आखिरी ओवर में पलटा मैच! सीरीज 2-2 से बराबर

By Akash Ranjan On September 26th, 2022
PAK vs ENG: कांटे की टक्कर मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 3 रन से हराया, आखिरी ओवर में पलटा मैच! सीरीज 2-2 से बराबर

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 7 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला (Pakistan vs England 4th T20) आज 25 सितंबर को कराची में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 4विकेट के नुकसान पर 166 रन बना सकी। जिसके जवाब में मेहमान इंग्लैंड की टीम 19.2 ओवर में 163 रन पर ऑल आउट हो गई। जिससे पाकिस्तान ने इस मैच मात्र 3 रन से जीत लिया। इस जीत के बाद सीरीज 2-2 से बराबर पर आ चुकी है।

पाकिस्तान की पारी, 20 ओवर में 166-4

टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान की टीम के सलामी बल्लेबाज़ रिजवान (88) और बाबर (36) ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन बाद के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं ले पाए। इंग्लैंड के गेंदबाज़ो ने ज़बरदस्त वापसी की। इसके बाद शान मसूद भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे, उन्होंने 19 गेंदों पर महज 21 रन बना कर आउट हुए। पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी की लंका खुद सलामी बल्लेबाज़ रिज़वान ने लगाई।

रिज़वान की धीमी बल्लेबाज़ी पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज़ों पर ज़्यादा दबाव बढ़ गया। इस वजह से पकिस्तांन बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। ऐसा लगा मनो रिज़वान टीम के लिए नहीं बल्कि अपने शतक के लिए खेल रहे हो।

इंग्लैंड की पारी, 19.2 ओवर में 163 ऑल आउट

स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत बेहद ख़राब रही। मेहमान इंग्लैंड की टीम ने महज 14 रनों पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद इंग्लैंड की पारी को सँभालने बेन डकेट बेन डकेट मैदान पर आये। लेकिन बेन डकेट (33) और हैरी ब्रूक (34) बना कर आउट हुए। अंत में लियाम डाउसन (34) ने भरपूर कोशिश की, लेकिन इंग्लैंड को जिता नहीं सके।

इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 4 रनों की दरकार थी और 1 विकेट हाथ में था। लेकिन रीस टॉप्ली के रन आउट होने के साथ ही इंग्लैंड 3 रनों से मुकाबला हार गया और सीरीज में कायम बढ़त को गवां दिया।

Tags: कराची, टी20 सीरीज, पाकिस्तान औऱ इंग्लैंड,