PAK vs AFG: अफगानिस्तान की बोलती बंद करते नजर आएगी पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी, बाबर आजम के फैंस का अब इंतजार होगा खत्म

By Twinkle Chaturvedi On September 6th, 2022
PAK vs AFG: अफगानिस्तान की बोलती बंद करते नजर आएगी पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी, बाबर आजम के फैंस का अब इंतजार होगा खत्म

बाबर आजमः एशिया कप 2022 के सुपर-4 स्टेज का चौथा मुकाबला पाकिस्तान (PAKSIATAN) और अफगानिस्तान (AFGHANISTAN) के बीच 7 सितंबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (SHARJAH CRICKET STADIUM) में खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम जो अपने पिछले मुकाबले में भारत (INDIA) को 5 विकेट से हराकर दो लगातार मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए आ रही हैं।

पाकिस्तान अब यहां से अपने हर मुकाबले जीतकर फाइनल की ओर कदम बढ़ाना चाहेगी। भारत के खिलाफ पिछले मुकाबले में पाकिस्तान की बल्लेबाजी और गेंदबाजी पहले के मुकाबले अच्छी ही नजर आई थी। आइए जानते हैं कि इस अहम मुकाबले में पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी क्या रहेगी-

पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी

भारत के खिलाफ पिछले मुकाबले में पाकिस्तान ने 182 रनों का टारगेट से आसानी से पार कर लिया था। जीत में सबसे बड़ी भूमिका ओपनिंग बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने निभाई थी। लेकिन दूसरे ओपनर बाबर आजम का फॉर्म अभी एक चिंता की बात नजर आ रही हैं। भारत के खिलाफ उन्होने चौका लगाकर फॉर्म तो दिखाया था, लेकिन उसके बाद अगले ही गेंद पर 14 रन बनाकर आऊट हो गए।

अफगानिस्तान के खिलाफ टीम की ओपनिंग जोड़ी बाबर आजम (BABAR AZAM) और मोहम्मद रिजवान (MOH. RIZWAN) ही रहेगी। खुद कप्तान होने के नाते बाबर आजम ऐसा बड़ा बदलाव शायद ही करते नजर आएंगे। अफगानिस्तान शायद वो टीम हो सकती हैं जहां पर बाबर अपने फॉर्म में वापस से वापसी कर सकते हैं।

पाकिस्तान के बल्लेबाज इस वक्त अच्छे नजर तो आ रहे हैं लेकिन अगर उनका बल्ला भी नहीं चला तो टीम में मुसिबत में पड़ती नजर आ सकती हैं। ऐसे में बाबर आजम को अब अपने फॉर्म में वापस आने की जरूरत हैं। टीम अगर यह मैच जीतती हैं तो वह फाइनल में पहुंचने की दावेदार भी बन जाएगी। ऐसे में पाकिस्तान के कप्तान बाबर का फॉर्म में होना टीम के लिए सबसे अहम हैं।

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमन, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, असिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हरिस रौफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन।

 

Tags: एशिया कप 2022, पाकिस्तान क्रिकेट टीम, पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान,