IPL 2022, RCB vs KKR: वानिंदु हसरंगा और फाफ डू प्लेसिस ने किया ऑरेंज कैप-पर्पल कैप में बड़ा फेरबदल, इस खिलाड़ी का दावा मजबूत

By SM Staff On March 31st, 2022
पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की रैंकिंग में वानिंदु हसरंगा-फाफ डू प्लेसिस ने किया बड़ा फेरबदल

पर्पल कैप की रेस में वानिंदु हसरंगा(WANINDU HASARANGA) भी अब शामिल हो गए हैं. आईपीएल 2022 में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर(RCB) ने कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) को बुरी तरीके से हरा दिया है. आपको बता दें आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके जवाब में केकेआर 128 रनों पर ढेर हो गई. आरसीबी ने यह लक्ष्य 4 गेंद रहते हासिल कर लिया. आपको बता दें आज ऑरेंज कैप और पर्पल कैप इन खिलाड़ियों के सर की शोभा बढ़ा रही है.

फाफ डू प्लेसिस को ऑरेंज कैप में दावा मजबूत, यह खिलाड़ी लगा है ठीक पीछे

पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की रैंकिंग में वानिंदु हसरंगा-फाफ डू प्लेसिस ने किया बड़ा फेरबदल

ORANGE CUP PURPLE CAP IPL 2022 KKR VS RCB

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के कप्तान फाफ डू प्लेसिस (FAF DU PLESSIS) के सर पर ऑरेंज कैप बरक़रार है. उन्होंने अभी तक 93 रन बनाए हैं .लेकिन ईशान किशन महज़ उनसे 12 रन दूर है और वो  कैप की दौड़ में फाफ के ठीक पीछे लगे हुए है.

ईशान किशन (ISHAN KISHAN) 81 रनों के साथ दूसरे नंबर पर ऑरेंज कैप के प्रबल दावेदार बने हुए है, तीसरे नम्बर पर 57 रनों के साथ एडन मार्क्रम, चौथे नम्बर पर अब संजू सैमसन (SANJU SAMSON) का कब्ज़ा हो चुका है, दीपक हुडा (DEEPAK HOODA) भी  55 रनों के साथ पांचवें नम्बर पर ऑरेंज कैप के दावेदार बने हुए हैं.

पर्पल कैप पर वानिंदु हसरंगा का कब्ज़ा, इस खिलाड़ी से मिल रही चुनौती

पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की रैंकिंग में वानिंदु हसरंगा-फाफ डू प्लेसिस ने किया बड़ा फेरबदल

ORANGE CUP PURPLE CAP IPL 2022 KKR VS RCB

आज के मैच में आरसीबी के गेंदबाज वानिंदु हसरंगा की शानदार गेंदबाजी ने केकेआर के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी, और 4 विकेट लेकर पर्पल कैप में पहले स्थान पर काबिज़ हो गए हैं. वहीं उमेश यादव भी 4 विकेट लिए हैं लेकिन उनकी इकॉनमी हसरंगा से ज्यादा है जिसके चलते उमेश रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं.

वहीं तीसरे नम्बर पर आरसीबी के ही तेज गेंदबाज आकाश दीप हैं ,जिन्होंने आज के मैच में ही 3 विकेट झटके हैं. तो चौथे नंबर पर दिल्ली के कुलदीप यादव और पांचवे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो (DWAYNE BRAVO) अपनी जगह बनाए हुए हैं.

Tags: ऑरेंज कैप, कोलकाता नाईट राइडर्स, पर्पल कैप, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, वानिंदु हसरंगा, विराट कोहली,