क्या ओलंपिक खेलों में शामिल होगा क्रिकेट, फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जानिए पूरी कहानी

By Sameeksha dixit On August 4th, 2022
क्या ओलंपिक खेलों में शामिल होगा क्रिकेट, फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जानिए पूरी कहानी

विश्व के बड़े टूर्नामेंट ओलंपिक में क्रिकेट शामिल हो सकता है ऐसी अटकलें लगाई जा रही है, IOC ( अंतरास्ट्रीय ओलंपिक समिति ) द्वारा अमेरिका में कुछ खेलो को ओलंपिक में शामिल करनी की समीक्षा की गई है। हालांकि क्रिकेट को एक बार ओलंपिक में जगह मिल चुकी है। 1900 में खेले गए ओलंपिक टूर्नामेंट में क्रिकेट को जगह दी गई थी, इस बार भी IOC ने कुछ बड़े फैसले लिए है।

IOC ने लिया बड़ा फैसला

आपको बात दें ESPN क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में खेलों का आयोजन कर रही समिति तथा आईओसी ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को अपनी विस्तृत  प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया है, जिसके ठीक एक दिन बाद क्रिकेट को भी ओलंपिक खेलों की समीक्षा सूची में शामिल करने का फैसला लिया गया है। हालांकि इस पूरे प्रकरण पर अंतिम निर्णय 2023 में मुंबई में होने वाले आईओसी की सत्र से पहले लिया जाए ऐसी संभावना है।

ओलंपिक के खेलों की सूची में जिन अन्य खेलों को समीक्षा में रखा गया है, उसमें बेसबॉल, सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस, ब्रेक डांसिंग, कराटे, किकबॉक्सिंग जैसे खेल भी शामिल है। आईओसी की तरफ़ से इस साल की शुरुआत में ही कहा गया था की ओलंपिक 2028 में कुल 28 खेलों को शामिल किया जा सकता है।

आईओसी ने आगे कहा था कि, युवाओं पर ध्यान देते हुए संभावित नए खेलों को जोड़ने पर भी आईओसी विचार कर रहा है। आईओसी के बयान के अनुसार किसी भी खेल को ओलंपिक में शामिल होने के लिए कुछ मापदंडों पर खरा उतरना पड़ता है।

कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट टीम शामिल है

हालांकि क्रिकेट को अभी कॉमन वेल्थ गेम्स में शामिल किया जा चूका है। लेकिन इसके महिला क्रिकेट टीम ही हिस्सा ले रही है। जिसमे 8 से 10 देशो की टीम T 20 के रूप में इस खेल में टूर्नामेंट में हिस्सा लेती है। हालांकि इसमें पुरुष और महिला क्रिकेट टीम दोनो का खेलना ज़रूरी होना चाहिए लेकिन इसमें सिर्फ महिला टीम ही हिस्सा लेती है।

हाल ही में आईओसी के सीइओ ज्योफ ने कहा था कि वह बर्मिघम में हुए इस टूर्नामेंट में क्रिकेट आकर्षण का केंद्र रहा जिससे उनको बहुत खुशी हुई। आने वाले दिनों में हो सकता है, क्रिकेट भी ओलंपिक खेलों की सूची में शामिल हो जाए।

READ MORE: CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में टीम इंडिया की अग्नि परिक्षा, सेमीफाइनल के टिकट के लिए बारबाडोस पर हर हाल में चाहिए जीत

Tags: आईओसी, आईसीसी, ओलंपिक, भारतीय महिला क्रिकेट टीम,