ODI Cricket में विश्व की यह 4 टीमें पार कर सकती हैं 500 का स्कोर, यह टीम मात्र 2 रन से रह गई दूर

By Satyodaya On July 9th, 2022
ODI Cricket में विश्व की यह 4 टीमें पार कर सकती हैं 500 का स्कोर, यह टीम मात्र 2 रन रह गई दूर

क्रिकेट जगत में आए दिन कई रिकॉर्ड बनते रहते हैं और टूटते रहते हैं। वनडे मैच (ODI Cricket) आज क्रिकेट जगत का सबसे पॉपुलर फॉर्मेट बन चुका है। वनडे मैच के दौरान दोनों टीमों को 50-50 ओवरों का मैच खेलना पड़ता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में है विश्व की उन चार टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं। जो वनडे क्रिकेट के एक मैच में 500 से भी ज्यादा रनों का आंकड़ा पार कर सकती है। लेकिन अभी तक पूरे विश्व में ऐसी कोई टीम नहीं हुई है।

जिसने 500 का आंकड़ा छुआ हो। लेकिन ऐसी एक टीम है। जो कि वनडे मैच के दौरान 500 रन बनाने से मात्र 2 रन दूर रह गई।

1. इंग्लैंड क्रिकेट टीम

इंग्लैंड क्रिकेट टीम

 

इंग्लैंड क्रिकेट टीम विश्व की सबसे मजबूत टीमों में से एक है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने हाल ही में नीदरलैंड के खिलाफ इतिहास रच दिया है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम नेम वनडे मैच के दौरान नीदरलैंड के खिलाफ अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 498 रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। इंग्लैंड टीम ऐसी है कि वह वनडे में 500 का आंकड़ा पार कर सकती है।

2. भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय क्रिकेट टीम भी आज किसी भी टीम से कमजोर नहीं है। भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व की नंबर वन टीमों में से एक माना जाता है। भारतीय क्रिकेट टीम में एक वनडे मैच के दौरान 418 रन बनाए हैं। इस मैच में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने 211 रनों की शानदार पारी खेली थी। भारतीय टीम वनडे मैच के दौरान 500 रनों का स्कोर पार कर सकती है।

3. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का भी नाम आता है। क्योंकि आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम आज विश्व की सबसे मजबूत टीमों में से एक है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने एक वनडे मैच के दौरान 434 रन बनाए हैं।

4. साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका आज विश्व की टॉप टीमों में गिनी जाती है। आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट के एक मैच में 439 रन बनाए हैं। साउथ अफ्रीका टीम में कई ऐसे बल्लेबाज हैं। जिनके दम पर साउथ अफ्रीका टीम वनडे मैच में 500 रनों का स्कोर आसानी से पार कर सकती है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ किसी भी टीम को मैच जीतना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।

Read More-IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच कब कहां कितने बजे और फ़्री में कैसे देखें? जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी

Tags: इंग्लैंड क्रिकेट टीम, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम, भारतीय क्रिकेट टीम, साउथ अफ्रीका,