NZ vs SL: सेमीफइनल का टिकट हासिल करने के लिए न्‍यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच होगी कड़ी टक्कर, जानें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट

By Akash Ranjan On October 28th, 2022
न्‍यूजीलैंड

टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup 2022) में शनिवार यानी 29 अक्टूबर को ग्रुप-1 की टेबल टॉपर न्‍यूजीलैंड (New Zealand) का मैच श्रीलंका (Sri Lanka) के साथ है। श्रीलंका की टीम इस वक्‍त छह देशों के ग्रुप में पांचवें स्‍थान पर है। क्‍वालीफायर राउंड के माध्‍यम से सुपर-12 में प्रवेश करने वाली लंकाई टीम ने दो में से एक मुकाबला जीता है जबकि एक अन्‍य मैच में उन्‍हें शिकस्‍त झेलनी पड़ी।

न्‍यूजीलैंड ने दो में से एक मैच जीता है और दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। सेमीफाइनल के लिहाज से इस ग्रुप में पेच फंसता नजर आ रहा है। अफगानिस्‍तान का छोड़कर अन्‍य पांच टीमों के पास सेमीफाइनल में जगह बनाने का मौका है। ऐसे में दोनों टीमों के बेच यहाँ मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। तो आइये जानते है इस मैच की पिच रिपोर्ट के बारे में।

न्‍यूजीलैंड बनाम श्रीलंका पिच रिपोर्ट

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बल्लेबाजों के लिए उतना बुरा नहीं रहेगा, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को चाहिए की 180 तक स्कोर को पहुंचाया जाए. ऐसा हुआ तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम पर एक्स्ट्रा दबाव होगा। पिच की बात करें तो यहां गेंदबाजों के लिए मदद है, लेकिन उतनी देखने को नहीं मिलेगी जिसके लिए ऑस्ट्रेलियाई पिच जानी जाती है। शुरुआत के 6 ओवर महत्वपूर्ण होंगे, अगर बल्लेबाजों ने यहां खुद को बचा लिया तो एक अच्छा स्कोर खड़ा किया जा सकेगा।

दोनों टीमों का अब तक का सफर

न्‍यूजीलैंड टीम का प्रदर्शन वर्ल्डकप में अच्छा रहा, लेकिन एक मैच बारिश के कारण टीम को ड्रा खेलना पड़ा। शुरूआती मैच में टीम ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को एकतरफा हराया था। टीम ने 2 में से 1 मैच जीता है, +4.450 नेट रन रेट के साथ टीम अभी टॉप पर है। अगर इस मैच को जीत न्यूजीलैंड जीतती है तो वह सेमीफाइनल में जगह बनाने के और करीब पहुंच जाएगी, अभी तक के 3 अंक है।

श्रीलंका की टीम ने पहला मैच नीदरलैंड के खिलाफ 9 विकेट से जीता, लेकिन दूसरा मैच 7 विकेट के बड़े अंतर से हार भी गई। 2 अंकों के साथ अभी तीसरे स्थान पर है (ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड मैच से पहले), टीम का नेट रन रेट प्लस 0.450 है। इस मैच में अगर श्रीलंका हारती है तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता बहुत मुश्किल हो जाएगा।

NZ vs SL : दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

न्‍यूजीलैंड  प्लेइंग 11 (संभावित) –फिन एलेन, डिवॉन कॉनवे (विकेट कीपर), केन विलियम्सन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनेर, टिम साउथी, ल्योकी फर्ग्युसन, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट।

श्रीलंका प्लेइंग 11 (संभावित) – पाथुम निसंका, कुसाल मेंडिस (विकेट कीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वणिंदो हसारंगा, चमीका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, प्रमोद मदुशन, महीश तीक्षणा।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, न्‍यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, पिच रिपोर्ट,