NZ vs IND, STAT REPORT: हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान न्यूजीलैंड में रच दिया इतिहास, मुकाबले में बने कुल 8 बड़े रिकॉर्ड्स

By Aditya tiwari On November 22nd, 2022
हार्दिक पांड्या

न्यूजीलैंड बनाम भारत टी20 सीरीज का आज नेपियर में आखिरी और फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें टिम साउथी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद उनकी टीम ने हार्दिक पांड्या की टीम को 161 रनों का लक्ष्य दिया. भारत ने जिसके जवाब में 9 ओवर खेलते हुए 4 विकेट गंवाकर 75 रन बनाए. डकवर्थ लुईस नियम के तहत मैच टाई हो गया. मुकाबले में कुल 8 बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं. कप्तान हार्दिक पांड्या ने इतिहास रच दिया है.

मैच में बने 8 रिकॉर्ड तो हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास

1. डेवॉन कॉन्वे ने आज टी20 इंटरनेशनल में अपना 8वां अर्धशतक लगाया है.

2. ग्लेन फिलिप्स ने आज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 8वीं बार पचास रनों का आकड़ा पार किया है.

3. DLS के बाद बराबर स्कोर के साथ टाई T20I मैच
नीदरलैंड बनाम मलेशिया कीर्तिपुर 2021
माल्टा बनाम जिब्राल्टर मार्सा 2021
न्यूजीलैंड बनाम भारत नेपियर 2022

3. हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान लगातार अपना दूसरा टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीत लिया है.

4. भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 22 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें न्यूजीलैंड टीम ने 9 मैच जीते तो वहीं 12 मैच भारतीय टीम ने जीता है. वहीं एक मैच टाई भी हुआ है.

5. किसी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दो भारतीय गेंदबाजों में से प्रत्येक ने चार-चार विकेट लेने का यह पहला उदाहरण है.

6. पावरप्ले में फिन एलन बनाम बाएं हाथ की गति (टी20ई)
12 पारी, 9 आउट, औसत 8.88, स्टॉइक रेट 136

7. ईश सोढ़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं.

8. ग्लेन फिलिप्स ने आज 17 रन बनाते ही मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ दिया है. न्यूजीलैंड के लिए एक साल में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी अब ग्लेन बन गए हैं.

Tags: भारत बनाम न्यूजीलैंड, हार्दिक पांड्या,