NZ vs IND: रविवार को भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20 मैच, स्टार- सोनी पर नहीं होगा टेलीकास्ट! यहाँ जानें लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी

By Akash Ranjan On November 19th, 2022
भारत

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच बीते 18 नवंबर से तीन मैचों की टी 20 सीरीज का आगाज़ हो चूका है। पहला टी-20 मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था। वहीं दोनों टीमों के बेच सीरीज का दूसरा मैच रविवार 20 नवंबर को बे ओवल में खेला जाएगा। तीनों मैचों की सीरीज का ये दूसरा मैच जो टीम जीतेगी उस पर सीरीज हार का खतरा खत्म हो जाएगा, क्योंकि फिर दूसरी टीम अंतिम मैच को जीतकर सीरीज बराबर ही कर सकेगी।

ऐसे में यह दूसरा मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम माना जा रहा है। वहीं इस सीरीज का टेलीकास्ट जिओ डिज्नी हॉट स्टार पर नहीं लाइव स्ट्रीम होने वाला है। ऐसे में कहा इस मैच को देखें आइये जानते है इस मैच की लाइव स्ट्रीइंग डिटेल्स के बारे में।

यह भी पढ़ें : IND vs NZ: “आ गया मज़ा और करवाओ मैच”- भारत और न्यूजीलैंड का पहला मैच बारिश के चलते हुआ रद्द, फैंस ने ICC पर फोड़ा बम

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

कब खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड दूसरा टी20 मुकाबला?

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच 20 नवंबर (रविवार) को खेला जाएगा।

कहां खेला जाए भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच रविवार को न्यूजीलैंड में माउंट मोंगानुई के बे ओवल मैदान पर खेला जाएगा।

भारत में कितने बजे देखा जा सकेगा भारत-न्यूजीलैंड दूसरा टी20?

भारत-न्यूजीलैंड दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भारत में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा।

भारत-न्यूजीलैंड दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच कहाँ देखे लाइव ?

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच दूसरा टी20 मैच की लाइव टेलीकास्ट (Telecast TV Channel) अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video Live Sports) और डीडी स्पोर्ट्स चैनल (DD Free Dish) पर होगा। आइए जानते हैं इसकी डिटेल।

भारत-न्यूजीलैंड दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच टीवी पर किस चैनल पर आएगा लाइव?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर भी होगा। डीडी फ्री डिश (DD Free Dish Channel) पर दूसरे मैच का लाइव प्रसारण होगा।

NZ vs IND: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 संभावित: शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), दीपक हुडा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर, एडम मिल्ने।

Tags: टी-20 सीरीज, भारत बनाम न्यूजीलैंड, लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स,