IND vs NZ: टीम इंडिया-न्यूजीलैंड सीरीज से पहले आई बड़ी बुरी खबर, मैच विनर खिलाड़ी चोटिल होकर सीरीज से हुआ बाहर, कप्तान की हालत खराब

By Adeeba Siddiqui On January 8th, 2023
IND vs NZ (टीम इंडिया)

भारत को श्रीलंका के खिलाफ अपनी सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है. फिलहाल किवी टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपनी टेस्ट सीरीज खेल रही थी. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज भी खेलनी है जिसका आगाज कल यानी 9 जनवरी से होगा. 13 जनवरी को इस सीरीज का अंत होगा जिसके बाद किवी टीम के भारत दौरे पर होगी. लेकिन इस सब से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ये खबर किवी टीम के लिए बेहद दुखदायक है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

किवी टीम के लिए दुखद खबर

पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की वनडे सीरीज का आगाज कल होने वाला है, इससे पहले ही न्यूजीलैंड की टीम के किए एक बेहद चिंताजनक खबर सामने आई है. दरअसल हुआ हूं है की किवी टीम के एक घातक तेज गेंदबाज को बुरी तरह चोट लग गई है. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि मैट हेनरी हैं.

मैट हेनरी की मांसपेशियों में खिंचाव पैदा हो गया है और इसी के चलते वो अब पाकिस्तान के खिलाफ और भारत के खिलाफ होने वाली किवी टीम की सीरीज में स्क्वाड का हिस्सा नहीं होंगे. मैट हेनरी को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में चोट लगी है. इनकी चोट के बारे में किवी टीम के कोच गैरी स्टीड ने बताया है और उनके न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी आधिकारिक बयान जारी किया है.

आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से मिली जानकारी

किवी टीम के तेज गेंदबाज मैट हेनरी चोटिल हो गए हैं, इस बात की जानकारी न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए दी है. साथ ही बताया है की अब हेनरी अपनी चोट के चलते पाकिस्तान और भारत के खिलाफ किवी टीम की आगामी सीरीज से बाहर ही गए हैं. ट्वीटर पर न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने लिखा,

“कराची में दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन पेट में खिंचाव के कारण मैट हेनरी स्वदेश लौट जाएंगे और पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में हिस्सा नहीं ले रहे टेस्ट टीम के अन्य सदस्य भी इसमें हिस्सा नहीं लेंगे. पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाली वनडे टीम में रिप्लेसमेंट की पुष्टि जल्द ही की जाएगी.”

न्यूजीलैंड की वनडे स्क्वाड पाकिस्तान और भारत के खिलाफ.

केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लाथम, फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फग्र्यूसन, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और ब्लेयर टिकनर.

Tags: गैरी स्टीड, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड, मेट हेनरी पेट,