टीम इंडिया में टी20 विश्व कप के बाद हुआ सबसे बड़ा बदलाव, 9 खिलाड़ी वही तो 6 नए खिलाड़ियो को मिलेगा मौका, 2 खिलाड़ी लेंगे संन्यास

By Tanu Chaturvedi On November 18th, 2022
टीम इंडिया

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सपना बुरी तरह टूटा है। टीम इंडिया के हाथ में जीत की ट्रॉफी आते आते रह गई। इंग्लैंड से सेमीफाइनल हारने के बाद टीम इंडिया को निराश होकर पवेलियन लौटना पड़ रहा है। इसके बाद टीम के 9 खिलाड़ी न्यूजीलैंड दौरे पर जाएंगे। टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना होने वाले खिलाड़ियों में दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, युज़वेंद्र चहल, अरक्षदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और भुवनेश्वर कुमार को न्यूजीलैंड दौरे का नाम शामिल गया है।

इस टीम में रोहित शर्मा की जगह टी20 फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या और वन डे के लिए शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है। आपको बताते हैं किस फॉर्मेट के लिए कैसी टीम इंडिया तैयार की गई है। टी20 और वनडे के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप सीरीज के लिए टीम इंडिया

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक।

वनडे सीरीज के लिए  टीम

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल , कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन और उमरान मलिक।

ये खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास

टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी सन्यास ले सकते हैं। इसमें दिनेश कार्तिक और रोहित शर्मा का नाम सामने आ रहा है। दोनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप से पवेलियन लौटने के बाद सन्यास ले सकते हैं। दिनेश कार्तिक 37 साल की उम्र में सन्यास लेंगे। मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार का भी नाम सन्यास लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो सकता है।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, टीम इंडिया, न्यूजीलैंड दौरा,
Exit mobile version