ND vs NZ : बारिश ने बिगाड़ा खेल तो ड्रेसिंग रूम में ही भिड़े भारत- न्यूजीलैंड, खेला फुटवॉली का अनोखा गेम! वायरल हुआ VIDEO

By Akash Ranjan On November 18th, 2022
भारत

भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज़ आज यानि 18 नवंबर से हो गया। इस सीरीज का पहला मैच वेलिंगटन (Wellington) में दोपहर 12 बजे से खेला जाने वाला था, लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते दोनों टीमों के बीच इस मैच को रद्द कर दिया गया।

वहीं भारी बारिश की वजह से मैच में पड़े खलल के चलते दोनों टीम के खिलाडियों ने ड्रेसिंग रूम में फुटवॉली खेल का आनंद लिया। इसके बाद इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें संजू सैमसन (SANJU SAMSON) से लेकर कीवी खिलाड़ी खुद को एंटरटेन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : IND vs NZ : भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच से आई बुरी खबर! बिना टॉस हुए रद्द हुआ पहला टी20 मैच, अब इस तारीख को दूसरा मुकाबला

भारत- न्यूजीलैंड के खिलाडियों ने खेला फुटवॉली का खेल

आपको बता दें कि न्यूज़ीलैंड के आधिकारिक ब्लैककैप्स ने अपने ट्विटर हैंडल अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमे खिलाड़ी फुटबॉल को वॉलीबॉल की तरह खेल रहे है और बारिश रुकने का इंतजार कर रहे है। ब्लैककैप ने कैप्शन भी दिया है उन्होंने लिखे है कि प्लेइंग फुटबॉल वॉलीबॉल हम बारिश के रुकने का इंतजार कर रहे है। इस वीडियो में युजवेंद्र चहल और दीपक हुडा किनारे खड़े होकर कीवी खिलाड़ियों के खेल को देख रहे है।

यहाँ देखें वीडियो

बारिश के चलते मैच हुआ ड्रॉ

न्यूजीलैंड बनाम भारत (NZ vs IND) के बीच खेला जाने वाला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया है। 3 मैचो की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 नवंबर को ओवल, माउंट मौनगानुइ में खेला जाएगा। बाकी के बचे हुए दोनो मुकाबलो को जीत कर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी। वहीं अगले मुकाबले में भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या युवा खिलाडि़यो का मौका दे सकते है।

भारत और न्यूजीलैंड का स्क्वॉड

भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लोकी फर्ग्यूसन, टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर।

Tags: भारत बनाम न्यूजीलैंड,
Exit mobile version