रोडरेज केस में कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की जेल, देश की सवोच्च अदालत ने सुनाया फैसला 

By Shadab Ahmad On May 19th, 2022
3 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने लंबे समय तक जेल में बिताया, किसी पर लगा हत्या का आरोप तो वहीं फिक्सिंग में गया जेल

क्रिकेट, सिनेमा व राजनीति के जरिए फैंस के दिलों पर राज करने वाले नवजोत सिंह सिद्धू (NAVJOT SINGH SIDHU) की रोडरेज केस में अब एक साल की सजा काटनी होगी। देश की सवोच्च कोर्ट  के इस फैसले के बाद नवजोत सिंह सिद्धू को हिरासत में ले लिया गया है। हालांकि एएम खानविलकर और एके कौल की खंडपीठ ने गैर इरातन हत्या के मामले की याचिका खारिज कर दी है। बता दें कि वर्ष 2018 में एक नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया था, जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई थी।

वर्ष 1988 से चल रहा है मामला

दरअसल बात उन दिनों की है जब नवजोत सिंह सिद्धू (NAVJOT SINGH SIDHU) क्रिकेटर से राजनेता बन गए थे और वर्ष 1988 में पटियाला के एक  कार पार्किंग स्थल पर कार पार्किंग को  लेकर एक बुजुर्ग व्यक्ति से भिड़ गए थे। इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने बुजुर्ग पर घूंसे से वार कर दिया था इसके बाद बुजुर्ग की मौत हो गई थी।

बाद में परिवार ने इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कराया तो सेशन कोर्ट ने 22 सितंबर 1999 व उनके सहयोगी को सबूत के आभाव में बरी कर दिया था लेकिन पीड़ित परिवार ने हार नहीं मानी और इस फैसले के विरूद्ध पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले के समक्ष चुनौती दी। वर्ष 2006 में हाईकोर्ट ने नवजोत सिंह सिद्धू को दोषी मानते हुए 3 साल की सजा सुनाई। वहीं सिद्धू ने इस मामले को शीर्ष अदातल में चुनौती देत हुए अपील दायर की।

पीड़ित परिवार ने दायर की पुर्नविचार याचिका

शीर्ष अदालत ने वर्ष 2018 में नवजोत सिंह सिद्धू को दोषी माना था और उन पर एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया था लेकिन गैर इरातन हत्या के आरोपों से बरी कर दिया था। इसके बाद पीड़ित परिवार ने अदालत के फैसले पर पुर्नविचार याचिका दायर की थी, जिसमें सिद्धू की सजा को बढ़ाए जाने की मांग की गई थी।

इस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोट ने 25 मार्च को फैसला सुरक्षित रख लिया था। गुरुवार को फैसले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि अब नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल जेल में बिताना ही होगा।

 

Tags: कांग्रेस, नवजोत सिंह सिद्धू, भारतीय क्रिकेट टीम,